हरिद्वार के शाही स्नान में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां 1 कुंभ मेले का पहला शाही स्नान शुरू हो गया है। हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित ब्रहमकुंड पर मध्य रात्रि के बाद से आम श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्या का स्नान शुरू कर दिया था। सुबह चार बजे ब्रह्मकुंड को अखाडों के साधु संतों के स्नान के लिए आरक्षित कर दिया। सुबह साढ़े आठ बजे शाही स्नान शुरू हुआ। सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संतों ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। शाही स्नान के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी । 2 रूड़की के पिरान कलियर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव आज पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने दरगाह साबिर पाक में जियारत की और देश में अमन चौन की दुआ मांगी। इस मौके पर दरगाह साबिर पाक के नायब सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी ने उनकी दस्तार बंदी कर दुआ कराई। दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी कर अकीदत के फूल पेश किए।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि उनकी दरगाह साबिर पाक में आने की इच्छा थी। आज मौका मिला तो यहां जियारत करने व शीश निवाने बाबा के दरबारे आया हूं और दुआ की है कि आने वाले चुनाव में बहुमत से हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में बने। 3 महाकुम्भ में ट्रैफिक व्यवस्थाओं का ख्याल रखते हुए आज से 15 अप्रैल तक लागू किये गये नये ट्रैफिक मैनेजमैंट प्लान के तहत अब पौड़ी जिले से होकर नजीबाबाद, मुरादाबाद, मेरठ और दिल्ली जाने वाले वाहनो को पौड़ी जिले से होकर गुजरना होगा इसके लिये श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार मार्ग से होते हुए राज्य के बाहर जायेंगे और इसी तरह से इस मार्ग से 15 अप्रैल तक आवाजाही करेंगे,वहीं इस व्यवस्था के दौरान जिले से होकर गुजर रहे हैवी ट्रैफिक से ट्रैफिक जाम के हालात पैदा न हो इसके लिये इस यात्रा रूट पर जगह जगह पुलिस टीम ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जिम्मा आज से बखूबी संभालने लगी है हर चौक पोस्ट से नजर रखी जा रही है 4 एक ओर कोरोना महामारी का प्रकोप देश व प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में डॉक्टर भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर लगातार लोगों को महामारी से बचाने के लिए प्रयासरत है। वहीं रूड़की में आज सरकारी अस्पताल के पास ईदगाह चौक पर अत्याधुनिक फोर्टिज हॉस्पिटल का विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर गौरव गोयल व पंजाबी महासभा अध्यक्ष पूजा नंदा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेयर गौरव ने कहा कि इस प्रकार के अस्पताल जनता के लिए लाभदायक साबित होगा। आज के समय मे सस्ते दाम में अच्छा इलाज मिलना मुशिकल होता है ऐसे में यह अस्पताल काफी मददगार होगा। 5 पौड़ी जिले में वनाग्नि की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं यहां जिले के नैनीडांडा ब्लाक में तीन मवेशी वनाग्नि की चपेट में आकर जलकर खाक हो गये जिससे इनकी दर्दनाक मौत पल भर में हो गयी मवेशी अपनी जान बचाकर भाग पाते इससे पहले ही विकराल रूपी वनागिन ने इन्हे अपनी चपेट में ले लिया हालांकि इस वनागिन पर ग्रामीणों ने किसी तरह से खुद काबू तो पाया लेकिन इस हादसे में तीन मवेशीयों की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन मवेशीयों को किसी तरह से आग की लप्टो से बचाया गया 6 जहां पूरे प्रदेश में पिछले दिनों जंगल धू धू कर जल रहे थे जिसका संज्ञान सरकार ने गम्भीरता से लिया और सभी सम्बंधित अधिकारियों को बनो में लगी आग को बुझाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए थे वही आज पोखरी तहसील में बनो की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें वन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया । बाइट ...बैभव गुप्ता एसडीएम पोखरी 7 हल्द्वानी के मंगल पड़ाव पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 55 ग्राम स्मैक बरामद को गयी है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 5 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है, पकड़ा गया आरोपी उधमसिंह नगर के किच्छा का रहने वाला है तस्करी में इस्तेमाल की गयी बाइक भी पुलिस ने बरामद की है, 8 दुगड्डा के गोदी बड़ी गांव में गुलदार के हमले में मारी गई बच्ची के परिजनों से मिलने के लिए वन मंत्री हरक सिंह रावत उनके घर पंहुचे। मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया और विभाग की ओर से मुआवजे के चेक दिए । वन मंत्री हरक सिंह रावत ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा वन विभाग और वे स्वयं उनके साथ हैं । 9 सरोवर नगरी के प्रसिद्ध होटल मनुमहारानी से लगभग तीन दर्जन कर्मचारियों को होटल से बाहर कर दिये जाने से आज सभी राजनीतिक दलों ने कई संगठनों ने मातृ शक्ति ने होटल कर्मचारियों की जायज मांग को लेकर जनाक्रोश रैली निकाल कर होटल प्रबंधन के खिलाफ डी एम कार्यलय में धरना प्रदर्शन कर आम सभा की।जिसमें यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ,पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने कहा 32 दिन से अनशन पर बैठे होटल कर्मचारियों की कोई सुध नही ले रहा है । जबकि एक वर्ष पूरा हो गया है होटल कर्मचारियों को काम से निकाले गए।उनके सामने कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 10 नंदप्रयाग घाट सड़क डेढ़ लेंन चौडीकरण पर शासनादेश और पूर्व में जारी डिफेक्ट कटिंग के टेंडरों को रद्द करवाने की मांग को लेकर बीते 8 दिनों से घाट से देहरादून की पदयात्रा में शामिल पदयात्री हर्षवर्धन देवराड़ी 26 वर्ष की 200 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर नीरगड्डू पहुंचने पर अचानक तबियत गई ।जिसके बाद पदयात्रा में शामिल अन्य सदस्यों के द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन कर एम्बुलेंस के जरिये पदयात्री को संयुक्त अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पदयात्री को अस्पताल में भर्ती किया है। 11 हल्द्वानी की मंडी चौकी पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किय्या है जिनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का जीवित पैंगोलिन बरामद हुआ है। पकड़े गए पांच तस्कर उधम सिंह नगर के जबकि एक मुरादाबाद का रहने वाला है।पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है।