देवभूमि उत्तराखंड की पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान है। यहाँ बाबा बद्रीनाथ ,केदारनाथ, मां गंगोत्री और यमुनोत्री चारों धाम के दर्शन मात्र से आदमी का जन्म सफल हो जाता है। लेकिन धर्म और आस्था की इस नगरी में ईएमएस टीवी आपको कुछ ऐसी घटना से रूबरु कराने जा रहा है जो यह सोचने पर मजबूर करती हैं क्या हिंदुस्तान में धर्म संकट में है। देहरादून से लगभग 85 किलोमीटर दूर टिहरी जिले का चंबा कस्बा चर्चाओं में है। यहाँ पर एक मंदिर ऐसा है जिसके नीचे प्रशासन ने शराब की दुकान की परमिशन दे दी , शराब की दुकान खुल भी गई जब इसकी जानकारी लोगों को मिली तो लोगों ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद शासन प्रशासन हरकत में तो आया लेकिन दो कदम आगे बढ़ कर मंदिर के गुंबज को चारों तरफ से टीन सीट से पैक करा दिया और मंदिर की अस्मिता को खत्म कर दिया। ऐसा करकर न प्रशासन ने न सिर्फ प्रदेश में धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बल्कि एक शराब ठेकेदार को उपकृत करने के चक्कर में मंदिर के अस्तित्व को भी खत्म कर दिया । अब देखना होगा कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे जिम्मेदार इस पर कोई एक्शन लेते है या फिर इस देवभूमि में मंदिर में ही शराब दुकाने खुलवाते रहेंगे।