Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Apr-2021

1 विदिशा के कुरवाई थाने के पीकलोन गांव में रविवार दोपहर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें 65 वर्षीय दलित हरप्रसाद की मौत हो गई. गांव में अहिरवार समाज ने मंदिर बनाया है. यही लोग देखरेख करते हैं. रविवार को मोहनसिंह दांगी अपने खेत के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचा. उसने रास्ते के किनारे लगी मंदिर की फेंसिंग और सरकारी हैं, पंप उखाड़ दिया. टीआई विजेन्द्र मार्सकोले ने बताया कि मंदिर वाली जगह सरकारी है. हरप्रसाद ने मोहनसिंह को रोकने की कोशिश की तो मोहन ने बुजुर्ग पर पहले ट्रैक्टर चढ़ाया, फिर मारपीट की. इसके बाद हरप्रसाद के परिजनों ने हमला कर दिया. बुरी तरह जख्मी हरप्रसाद की मौत हो गई. घटना में छह लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मोहन सिंह व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 2 कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और ऑक्सीजन की डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार अब वातावरण से ऑक्सीजन खींचने वाली 2000 मशीनें खरीदने जा रही है। ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ कही जाने वाली यह मशीन हर जिला अस्पताल में भेजी जाएंगी। कोविड-19 के फर्स्ट स्ट्रेन में 2000 मशीनें केंद्र सरकार ने दी थी। अबकी बार मप्र खुद इतनी ही खरीदने जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर यह मशीन मप्र को मिलेगी। 3 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना से बचाव के लिए मास्क और दो गज दूरी का सन्देश दे रहे है। लेकिन लगता है कि यह संदेश रीवा के भाजपा नेताओं के कानो तक नहीं पहुंच पाया है. नहीं, तो लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू में रात 10 बजे 300 लोगों की भीड़ एक जगह नहीं जुटाते. कार्यक्रम में भाजपा के दो विधायक भी मंच की शोभा बढ़ा रहे थे. पास में ही गायन मंडली भी बैठी थी. विवाद बढ़ा तो कलेक्टर और एसपी ने अपने स्टाफ को भेजा. खानापूर्ति के लिए आयोजक पर FIR दर्ज की गई। 4 खंडवा में पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं. यहां कोरोना संक्रमित के घर पहुंचे चार पुलिसकर्मियों ने पॉजिटिव मरीज और उसके परिजन को जमकर लाठी-डंडों से पीटा. स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित युवक को लेने पहुंची थी. यहां विवाद के बाद टीम ने पुलिस बुला ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने न सिर्फ संक्रमित, बल्कि उसके माता-पिता और बहन पर भी डंडे बरसाए. 5 प्रदेश में कोरोना करीब-करीब बेकाबू हो चुका है. इस स्थिति में कांग्रेस बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. कांग्रेस ने अब उनके ही पुराने साथी और भाजपा ने नए-नए स्वास्थ्य मंत्री बने प्रभु राम चौधरी को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने पूछा है स्वास्थ्य मंत्री कहां हैं. ये बताने वाले को 11 हजार 1 रुपए का इनाम दिया जाएगा. दरअसल, मंत्री चौधरी इन दिनों दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव में व्यस्त हैं. रविवार को उनकी प्रचार की तस्वीरें सामने आते ही कांग्रेस ने मुद्दा ढूंढ लिया और आक्रामक हो गई. 6 दमोह उपचुनाव से पहले हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी ही लोगों से कह रहे हैं कि आप तो वोट देने आइए कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी ने मतदाता जागरूक अभियान के तहत एक पोस्टर छपवाया है. इस पोस्टर पर लिखा है- ‘कोरोना से नही डरेंगे, मतदान हम जरूर करेंगें.’ अब इस पोस्टर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर इतने बड़े अधिकारी ही इस तरह के स्लोगन लिखवाएंगे तो फिर कैसे आम लोगों को जागरूक किया जाएगा और कैसै महामारी पर नियंत्रण किया जाएगा. 7 सतना की धार्मिक नगरी चित्रकूट में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. हमले में नगर परिषद प्रशासक व एसडीएम पीएस त्रिपाठी, नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, एसडीओपी चित्रकूट जीएस अहिरवार, थाना प्रभारी संतोष तिवारी बाल-बाल बच गए, जबकि एसडीपीओ चित्रकूट की गाड़ी समेत नगर पंचायत की कई गाड़ियों के कांच टूट गए. वहीं, नगर पंचायत के पांच कर्मचारी घायल हो गए 8 रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मचे हाहाकार के बीच अच्छी खबर आई है. रविवार को एक ही दिन में 25 हजार इंजेक्शन की खेप आ गई. रविवार सुबह 5 हजार और शाम को 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिलिवरी हुई. शनिवार को भी 4 हजार इंजेक्शन आ गए थे. इन 25 हजार इंजेक्शन में से 15 प्रतिशत प्रदेश के जिला अस्पतालों में बंटेगी, जबकि 85 फीसदी 14 मेडिकल कॉलेजों में जाएगी