1 देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ के कई मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। सभी जज इस दौरान अपने आवास से ही काम करेंगे। इस दौरान कोर्ट की अलग-अलग बेंच तय समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी और सुनवाई करेंगी। 2 दुनियाभर कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में दुनिया में 6.31 लाख नए केस सामने आए। इस दौरान 7,991 लोगों की मौत भी हुई। मौजूदा वक्त में भारत में कोरोना की लहर सबसे तेज है। यहां रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 3 महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 63 हजार 294 नए कोरोना मरीज मिले हैं। रविवार को दुनिया में कहीं भी इतने केस नहीं दर्ज हुए। अमेरिका, फ्रांस और ब्राजील जैसे देश भी अब महाराष्ट्र से पीछे हो गए हैं। कोरोना की यह रफ्तार तब है जब राज्य में शनिवार-रविवार दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन था। वल्र्डोमीटरके मुताबिक, नए केस के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच चुका है। महाराष्ट्र ने अमेरिका, फ्रांस और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। 4 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चार चरण के मतदान हो चुके हैं। आठ चरणों में हो रहे चुनाव के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनाव प्रचार की बागडोर संभालेंगे। च्ड मोदी बंगाल में तीन चुनावी रैलियां करने वाले हैं। मोदी की पहली चुनावी रैली दोपहर 12 बजे बर्धमान में होगी। 5 बंगाल में चार चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं, वहीं बचे चार चरणों में सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में कोई कमी छोड़ने के मूड में नहीं है। इसी के तहत आज गृहमंत्री अमित शाह उत्तरी बंगाल में हुंकार भरेंगे। सबसे पहले वह सुबह 11.30 बजे कालिम्पोंग में रोड शो करेंगे। इसके बाद धूपगुड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। वह दोपहर 1.40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। कालिम्पोंग को ममता सरकार ने दार्जलिंग से अलग कर नया जिला बनाया है। 6 कई राज्यों में कोरोना की वैक्सीन की कमी के बीच केंद्र सरकार इनका प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दे रही है। साथ ही नई वैक्सीन को मंजूरी देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सबसे पहले रूस की स्पुतनिक-ट को इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल मिल सकता है। अगले 10 दिन में इस पर फैसला होने की उम्मीद है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक भारत में 5 नई वैक्सीन मिलने लगेंगी। 7 देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस लहर में संक्रमण की फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, दूसरी लहर यानी कोरोना संक्रमण का नया स्ट्रेन 2-3 दिन में ही फेफड़ों को 50-70ः संक्रमित कर देता है। जबकि पहली लहर में इसमें करीब 7 दिन का वक्त लगता था। 8 भारत सरकार ने विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के लिए श्रीलंका के साथ एयर बबल समझौता किया है। उड्डयन मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है। इसके तहत निकट भविष्य में सभी पात्र यात्री दोनों देशों के बीच यात्रा कर सकेंगे। उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही भारत अब तक कुल 28 देशों के साथ एयर बबल समझौता कर चुका है। यानी अब भारतीय यात्री कोरोना के दौर में भी 28 देशों में जा सकते हैं। 9 उत्तराखंड में अगले महीने से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह अभी से दिखने लगा है। पिछले साल कोरोना संकट के चलते यात्रा रद्द हो गई थी। इस बार कोरोना प्रोटोकॉल तो सख्त हैं, इसके बावजूद एडवांस बुकिंग जबरदस्त हो रही है। चार धामों के कपाट 17 मई से खुलने शुरू होंगे और गढ़वाल मंडल विकास निगम को फिलहाल तीन करोड़ रुपए तक की एडवांस बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं, पांच दिन में केदारनाथ हेली सेवा के लिए 8762 टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की गई है। 10 कोलकाता ने प्च्स् के 14वें सीजन के तीसरे मैच में हैदराबाद को हरा दिया है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 177 रन ही बना सकी।