दमोह में भीड़ जमा कर निकाली जा रहीं चुनावी रैलियां दमोह जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम से ज्यादा विधानसभा इलेक्शन जरूरी है। शनिवार को पूरा प्रदेश लॉक रहा, लेकिन उपचुनाव के चलते दमोह पूरी तरह ओपन रहा। सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी। चुनावी रैलियां निकाली गईं। ऐसा लगा जैसे यहां कोरोना है ही नहीं। प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ के साथ ग्रामीण इलाकों में वोट मांगने पहुंचे। इन गतिविधियों के बीच कोरोना गाइडलाइन का कतई ध्यान नहीं रखा गया। भोपाल में मरीज की मौत, डॉक्टर का इस्तीफा जयप्रकाश जिला अस्पताल में शनिवार को मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया। परिवार वालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस बीच मरीज का इलाज करने वाले डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव ने अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा कर पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश के 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा मध्य प्रदेश में एक दिन में करीब 5 हजार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। CM शिवराज सिंह चौहान की जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन रहेगा। इसी तरह इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे बजे लॉकडाउन रहेगा। BJP विधायक अजय विश्नोई का सरकार पर आरोप जबलपुर से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों िलया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना से 14 मरीजों की मौत हुई। जिसकी सूची मेरे पास है, लेकिन प्रशासन सिर्फ 2 माैतें बता रहा है। यह सच्चाई क्यों छिपाई जा रही है? एम पी के 47 जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 5,000 से ज्यादा केस मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 912 और भोपाल में 736 संक्रमित आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 32 हजार से ज्यादा हैं। 52 जिलों में से 47 जिले ऐसे हैं, जहां 100 या उससे ज्यादा एक्टिव केस हैं। महाकाल मंदिर के पुजारी की कोरोना से मौत उज्जैन शहर से एक दुखद खबर आई है. पिछले कई वर्षों से भगवान महाकाल की सेवा करने वाले पुजारी चंद्र मोहन काका का शनिवार को कोरोना संक्रमण से देहांत हो गया. पुजारी चंद्र मोहन के निधन की खबर लगते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई. महाकाल मंदिर में पंडे-पुजारियों ने स्व. चंद्र मोहन को श्रद्धांजलि दी. जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा और कहा कि कोरोना महामारी का दूसरा दौर काफी गंभीर और चिंताजनक है. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा राधा स्वामी सत्संग सहित अन्य स्थान, सामाजिक संगठन, ट्रस्ट की जगह सहित बड़े स्थान उपलब्ध हैं. ऐसे में वहां पर अस्थायी कोविड हॉस्पिटल बनाए जाएं. MP में फिर हुई 'मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना' की शुरुआत मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए सीएम शिवराज सिंह ने 2020 को कोरोना महामारी में बनी "मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना" को फिर से राज्य में लागू कर दिया है. MP में अब नहीं होगी Remdesivir की कमी मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या की वजह से राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी हो गई है. जिसकी वजह से मरीजों के परिजनों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कैबिनेट की वर्चुअल बैठक बुलाई थी. एमपी में बदला मौसम भोपाल समेत मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। तपिश के बाद शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद प्रदेश भर में गर्मी के तेवर नरम हुए। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। भोपाल, छिंदवाड़ा और कटनी में कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं, इंदौर में भी बादल छा गए हैं। निमाड़ अंचल में भी बादल छाए हुए हैं।