राज्य
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं । बिगड़ते हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन लगाया है । सीएम शिवराज ने शनिवार सुबह बयान देते हुए कहा कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है । और अप्रैल अंत तक एक्टिव केस 1 लाख होने का अनुमान है... इसको हम उसके पहले रोकने का प्रयास कर रहे है.. इसके लिए हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर बना रहे है.. साथ ही आक्सीजन की सप्लाई पूरी हो रही है... इसके लिए एक कमेटी भी बनाई है.. और रेमडिसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो चुकी है..