प्रदेश में दमोह को छोड़कर सभी शहरों में शुक्रवार शाम से 60 घंटे का लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,882 केस मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 912 और भोपाल में 736 संक्रमित आए हैं।. इंदौर. जंजीर वाला चैराहा स्थित निजी कपड़े के शोरूम में शुक्रवार शाम आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पहली मंजिल जल उठी. शोरूम में कपड़ा भरा होने से आग तेजी से फैली. तेजी से धुआं उठता देख पांच कर्मचारी छत पर भागे. मौके पर पहुंची फायर टीम ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया. मास्क पहनाकर उन्हें सुरक्षित निकाला. मंदसौर के शामगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुस्लिम समाज ने अनूठी पहल की है. शुक्रवार को शामगढ़ में जुम्मे की नमाज पढ़ने आए लोग जब मस्जिद के गेट पर पहुंचे तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. उनसे कहा गया ‘मास्क नहीं तो नमाज नहीं. गौरतलब है की मंदसौर के शामगढ़ कस्बे में अंजुमन कमेटी के सदस्यों और पदाधिकारियों ने मस्जिद के बाहर ही लोगों को मास्क बांटे भी और पहनाए भी. मंदसौर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब मस्जिदों में भी खास एहतियात बरती जा रही है देश में कोरोना की दूसरी लहर अब डराने लगी है, दैनिक मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश इस समय कोरोना की चपेट में है और कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती की हुई है। हालांकि सिर्फ सख्ती से कोरोना को नहीं रोका जा सकता, इसके लिए कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की दुरुस्त करना होगा। ऐसी खबरें सामने आई हैं कि इंदौर में कोरोना से जंग के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर अस्पताल में बिस्तरों तक की किल्लत है। सतना जिले के बरौंधा थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के साड़ा के जंगल में तीन कंकाल लटकते मिले. मामला इतना गंभीर है कि जब तक थ्ैस् एक्सपर्ट नहीं आएंगे, तब तक पुलिस भी इन शवों को हाथ नहीं लगाएगी.