Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Apr-2021

शंकराचार्य की मंगल प्रवेश शोभायात्रा में संन्यासियों ने दिखाए अद्भुत करतब, 1 धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हो रहे महाकुम्भ मेला 2021 के दौरान आज ज्योतिष और शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की शोभा यात्रा निकाली गई बैंड बाजे और झांकियों के साथ भव्य और दिव्य रूप में इस शोभा यात्रा ने नगर भ्रमण किया। शोभा यात्रा में भारी संख्या में साधु संत शामिल हुए। आईजी और मेलाधिकारी कुम्भ ने शोभा यात्रा में पहुचकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा  नीलधारा टापू स्थित शंकराचार्य छावनी में पहुची। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की पेशवाई का आयोजन सन्यासी संतो के अग्नि अखाड़े ओर परशुराम अखाड़े द्वारा किया गया। 2 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 57 साल के हो गए है। सीएम ने श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम में अपना जन्मदिन मनाया। वंहा पर यज्ञ आयोजित किया गया और आश्रम के बच्चों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। 3 लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक के समीप तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टाड़ा रेज के जंगल में अज्ञात कारणों भीषण आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई वही स्थानीय लोगों ने वन कर्मियों को सूचना दी मौके पर पहुंचे वन कर्मियों आग बुझाने में जुट ये ।बताया जा रहा काफी तादाद मे नई प्लांटेशन के हरे पेड़ लिप्स्टिक के जलकर बर्बाद हो गये है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो तेज हवा के चलते आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि धीरे-धीरे पूरे जंगल में आग फैल गयी गलीमत रही कि आग कि चिंगारी शहर कि तरफ नही पहुंची नही तो बड़ा नुकसान हो सकता था।इधर आग कि घटना कि खबर के बाद मौके पर पहुची उप जिला अधिकारी रिचा सिंह ने तुरंत ही सेंचुरी पेपर मिल को फोन कर फायर ब्रिगेड मंगवाई जिसके बाद फायर ब्रिगेड एवं नगर पंचायत के पहुंचे पानी के टेंक ने आग पर काबू पा लिया । 4 नारायणबगड में कोरोना से बचाव एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए महामृत्युंढजय यज्ञ किया गया। भाजपा जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी के आवास पर मंसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री के शुभचिंतकों ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय यज्ञ कर कोरोना काल में विश्व कल्याण के लिए कामनाएं की।हवन के पश्चात रामचरित मानस की चोपाईयां एवं हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। 5 जंगलों में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए तहसील घाट में मॉक अभ्यास किया गया। नायब तहसीलदार राकेश देवली की देखरेख में संचालित यह मॉक अभ्यास पूरी तरह सफल रहा। मॉक अभ्यास में तैयारियों को परखने के लिए तहसील घाट अन्तर्गत संगोला के पास जंगल में आग लगने की सूचना प्रसारित की गई। तहसील स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के रिस्पोंसिबल ऑफिसर नायब तहसीलदार ने आईआरएस से जुड़े सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को आपातकालीन परिचालन केन्द्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए। जिसके 15 मिनट बाद ही एक टीम को आवश्यक उपकरणों के साथ प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुॅचते ही टीम आग बुझाने में जुटी और कडी मेहनत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली। 6 धारचूला के अन्तर्राष्ट्रीय झुला पुल पर नेपाल से भारत आ रही युवती कि चौकिंग के दोरान लाई जा रही अवैध चरस को भारत की सस्त्र सीमा बल ( एसएसबी ) के द्वारा नेपाल की दुमलिंग निवासी 25 वर्षीय युवती से 1 किलो 440 ग्राम चरस पकड़ी गई । युवती के द्वारा चरस को शरीर पर लपेट कर लाया गया था जांच के दोरान महीला सिपाही ने उक्त चरस को पकडा । 7 सूबे में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रही है वही प्रदेश मे आज भी 700 से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसको लेकर राज्य सरकार भी गम्भीर है वहीं इसी को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसते हुए क्षेत्र में कोविड की जांच तेज कर दी है आज इसी को लेकर उप जिलाधिकारी रिचा सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने स्थानीय पुलिस चेक पोस्ट पर दूसरे राज्यो से आ रहे लोगों के कोविड सेम्पलिंग ली। 8 चंपावत में पदोन्नति में शिथिलीकरण, कनिष्ठ सहायक की शैक्षिक योग्यता स्नातक किए जाने और पुरानी पेंशन बाहली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स सर्विसेज एसोसिएशन की जिला इकाई का आंदोलन जारी है। बृहस्पतिवार को भी सभी विभागों के मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने कलक्ट्रेट परिसर में दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सौन की अध्यक्षता और महामंत्री जीवन ओली के संचालन में धरना स्थल में आयोजित सभा में वक्ताओं का कहना था कि 12 अप्रैल को सभी मजिस्ट्रीयल कर्मचारी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजेंगे। 9 जिलाधकारी स्वाति एस भदौरिया ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग से चमोली तक सड़क निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग, कालेश्वर, लंगासू, देवलीबगड, नंन्दप्रयाग, चमोली चाढा आदि विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण कार्यो का जायजा लिया। 10 चमोली जनपद दौरे पर आये मुख्य वन संरक्षक एन.टी.ई.पी एवं वन विभाग की ओर से जिला चमोली के नोडल अधिकारी रमेश चंद्र ने पिण्डरघाटी पहुंचकर यहां वनों में हुई आगजनी का जायजा लिया। 11 नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा धाधा फार्म गोला नदी पर अभियुक्त राजू पुत्र बादशाह निवासी बंङिया भट्टा किच्छा को 14.67 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। जिसके आधार पर कोतवाली किच्छा में मुकदमा एफ आई आर पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । पुलिस ने जानकारी में बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी किच्छा कोतवाली में दो मुकदमे एनडीपीएस के दर्ज हैं। 12 कोविड-19 मुख्य विकास अधिकारी एवं लॉजिस्टिक सेक्शन चीफ नरेन्द्र सिह भण्डारी ने कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुये संक्रमण से निपटने एवं प्रभावी नियंत्रण रोकथाम और होम कोरेन्टीन मे रखे गये व्यक्तियों की निगरानीकेलिए बीआरटी एवं सीआरटी टीमें गठित कर दी है। उन्होने बताया कि पिछले कुछ समय से जनपद में कोरोना संक्रमण के पॉजेटिव केसों की संख्या में एकाएक तेजी से वृद्वि हुई है, ऐसे में कॉन्टैक्ट ट्रेकिंग आवश्यक हो गई है।