राज्य
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है । कई जिलों में वैक्सीन की कमी है तो कहीं पर अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं । प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक पीसी शर्मा ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने बयान देते हुए कहा कि दिल्ली से पाकिस्तान फ्री वैक्सिंग जा रही है । और देश के लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही इतना ही नहीं कई जगहों पर तो इंजेक्शन तक नहीं है ।