मध्य प्रदेश में कोरोना विस्फोट के बीच CM शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। CM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों के साथ कोरोना के हालातों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर अमल करने की रणनीति भी बनेगी। इसके साथ ही 11 से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाने की तैयारी पर बात होगी। पीएम ने गुरुवार को सभी सीएम के साथ कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर बैठक की थी। पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा खतरनाक है। लेकिन अभी टोटल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। कोविड-19 का एक बड़ा हिस्सा वैक्सीन मैनेजमेंट वेस्टेज को रोकना भी है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने का प्रयास हो। उन्होंने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने के लिए भी मुख्यमंत्रियों से कहा है।