Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Apr-2021

भोपाल के भदभदा विश्रामघाट पर पहली बार गुरुवार को रिकॉर्ड 36 शव अंतिम संस्कार के लिए लाए गए। इनमें कोरोना संक्रमितों के 31 शव थे। पांच शव सामान्य थे। कोरोना संक्रमितों के 31 शवों में 13 भोपाल और 18 शव बाहर के थे। मध्यप्रदेश के सभी शहरों में आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा। यह सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 60 घंटे का रहेगा। वहीं रतलाम जिले में नौ दिन का लॉकडाउन रहेगा। खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन तक सब लॉक रहेगा। लॉक डाउन खुलने के बाद कोरोना का सबसे बड़ा कोरोना संक्रमण का केंद्र बनने के बाद आज शाम 6 बजे से 9 दिन के लिए कोलार और शाहपुरा पूरी तरह बंद हो जाएगा। इसके कारण यहां रहने वाली करीब ढाई लाख की आबादी भोपाल से कट जाएगी। आदेश आने के बाद से ही कोलार के लोग को जरूरी सामान खरीदी की जल्दबाजी दिखी। मध्य प्रदेश में कोरोना विस्फोट के बीच सीएम शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार को शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों के साथ कोरोना के हालातों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर अमल करने की रणनीति भी बनेगी। इसके साथ ही 11 से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाने की तैयारी पर बात होगी।