सीईओ ने खुद को कमरे में बंद कर बचाई जान अस्पताल में हंगामा , सीईओ ने खुद को कमरे में बंद कर बचाई जान उज्जैन में बुधवार रात माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शेरे भी थे। इससे गुस्साए समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भी धक्का-मुक्की की। साथ ही, विकास प्राधिकरण के सीईओ और अस्पताल प्रभारी सुजान सिंह रावत को भी मारने के लिए पहुंचे। उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने लात मारकर दरवाजा तोड़कर अधिकारी के साथ मारपीट करनी चाही। SDO ने बंदूक की नोक पर बहू को बंधक बनाया मध्यप्रदेश के रीवा में सनकी SDO ने बंदूक की नोंक पर अपनी ही बहू को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, बेटी के फोन पर 3 दिन बाद छुड़ाने पहुंचे समधी पर भी उसने फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उनके पैर में जा लगी। पुलिस पहुंची तो भी वह चेतावनी देते हुए रह-रहकर फायरिंग करता रहा। आखिरकार, बातों में उलझाकर पुलिस ने उसके कब्जे से बहू और पत्नी को छुड़ाया। दमोह को छोड़कर सभी शहरों में शनिवार-रविवार लॉकडाउन मध्यप्रदेश में अब सभी शहरों (नगरीय क्षेत्रों) में शनिवार-रविवार दो दिन का लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। सरकार का यह फैसला दमोह को छोड़कर मध्यप्रदेश के सभी बड़े-छोटे शहरों में लागू होगा। दमोह में 17 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना हैं। दमोह में रोजाना औसतन 28 कोरोना केस आ रहे हैं। यहां अब तक 94 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। यह प्रदेश में मौत के मामले में नौवें नंबर पर है। चार अप्रैल को ही यहां एक मौत दर्ज की गई है। रतलाम में 9 दिनों का लॉकडाउन रतलाम जिले में नौ दिन का लॉकडाउन रहेगा। यहां 9 अप्रैल शुक्रवार की शाम 6 से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सबकुछ बंद किया जा रहा है। खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन तक 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब लॉक रहेगा। एमपी में कोरोना से 27 मरीजों की मौत ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के इंजेक्शन की कमी से हालात बदतर हो रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी से 48 घंटे में सागर में 4 और खरगोन में 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने भिलाई स्टील प्लांट से करार किया है। हर रोज प्लांट से 60 टन ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। इस बीच पिछले 24 घंटे में पूरे एमपी में कोरोना से 27 मरीजों की मौत हुई है। कोलार-शाहपुरा में 9 दिन लॉकडाउन राजधानी भोपाल में ढाई लाख की आबादी वाले कोलार व शाहपुरा क्षेत्र में अगले 9 दिनों के लिए कंटेनमेंट घोषित करते हुए टाेटल लॉकडाउन लगा दिया है। यहां 9 अप्रैल शुक्रवार शाम 6 बजे से अगले सोमवार 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सबकुछ बंद रहेगा। केवल मेडिकल, दूध और सब्जी ठेले वालों को छूट रहेगी। पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। हालांकि सामान्य प्राइवेट कर्मचारी भी आ जा नहीं सकेंगे न उनकी तनख्वाह काटी जाएगी। कमलनाथ का शिवराज का अब तक का सबसे बड़ा हमला शिवराज सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को अल्प प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कोरोना का सच पता करना हो तो श्मशान में जाकर शवों की गिनती कराई जाए। शिवराज सरकार पूरी तरह बनावटी आंकड़े पेश कर रही है। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कम टेस्टिंग की जा रही है, जबकि महाराष्ट्र में करीब 2 लाख टेस्टिंग हो रही है। श्मशान घाट के आंकड़े देखें, तो स्थिति भयावह है। पिता की चिंता में बेटी ने जान दी भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में मिली महिला की लाश 27 साल की टीचर की निकली। वह 5 अप्रैल से लापता बताई जाती हैं। शव की शिनाख्ती थाने पहुंच परिवार वालों ने की। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जाता है कि पिता की तबीयत खराब होने के कारण महिला बहुत चिंतित रहती थी। MBBS छात्रों ने फाइनल पार्ट-1 की परीक्षा स्थगित करने की मांग की मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे है। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति को पत्र लिखकर एमबीबीएस फाइनल ईयर पार्ट-1 की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। दमोह उपचुनाव में उमा भारती की एंट्री दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दमोह में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दमोह में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी. MP में कुछ जगह हो सकती है बारिश मध्य प्रदेश में लोगों को अगले दो दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा राजधानी समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम तक बादल छाने का अनुमान जताया है।