Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Apr-2021

हाई लेवल मीटिंग में सीएम शिवराज ने लिए कड़े फैसले सीएम आवास पर आयोजित हुई एक हाईलेवल बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि अब राज्य के सभी शासकीय कार्यालय आने वाले तीन महीनों तक पांच ही दिन काम करेंगे. कार्यालय अब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे और शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे. इंदौर में रेमडेसिविर के लिए हाहाकार रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए इंदौर में हाहाकार मच गया है। अक्टूबर से फरवरी तक में केस घटने पर कंपनियों ने प्रोडक्शन घटाया था। कोरोना फिर घातक हो गया है, ऐसे में अब कंपनियां 24 घंटे प्रोडक्शन के बावजूद डिमांड पूरी नहीं कर पा रही हैं। 25 मार्च के बाद तेजी से डिमांड बढ़ी है। सीएम ने कहा “एमपी मतलब मास्क पहनना” मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य में फिलहाल टोटल लॉकडाउन नहीं होगा. लॉकडाउन अंतिम विकल्प है. सभी ज़िलों की स्थिति की समीक्षा करने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने MP का नया मतलब गढ़ा. सीएम ने कहा “एमपी मतलब मास्क पहनना” छिंदवाड़ा में लगा एक सप्ताह का लॉकडाउन मप्र के छिंदवाड़ा में कोरोना का कहर बढता जा रहा है । जिसे देखते हुए शिवराज सरकार ने छिंदवाड़ा में 8 अप्रेल रात 8 बजे से 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास में प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी जिसमें निर्णय लिया आगामी 7 दिनों तक छिंदवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा । BJP की महिला नेता के बेटे ने नशे में कार से कई को टक्कर मारी इंदौर में BJP की नेता फिरदौस पटेल के बेटे फैजान ने मंगलवार आधी रात आजाद नगर में जमकर आतंक मचाया। नशे में वह कार दौड़ाता रहा। इस दौरान उसने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। इससे कुछ लोग घायल हो गए। लक्ष्मण सिंह के बाद नकुल नाथ ने किया सीएम के 'स्वास्थ्य आग्रह' का समर्थन मध्‍य प्रदेश में कोरोना जागरुकता को लेकर शुरू हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 'स्वास्थ्य आग्रह' का पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने भी समर्थन किया है. उन्‍होंने ट्वीट करके लिखा,' शिवराज सरकार द्वारा #MaskUpMP अभियान को मेरा भी समर्थन है. मैं स्वयं भी लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रहा हूं.' MP में कोरोना बेकाबू, पॉजिटिविटी रेट 12% मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 4,043 पॉजिटिव केस मिले हैं। हालातों के बिगड़ने का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पॉजिटिविटी रेट 12% पहुंच गई है। मौतों का आंकड़ा 4086 हो गया है। इसमें 6 अप्रैल की 13 मौतें भी शामिल हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के बाद अब बड़वानी, उज्जैन और उमरिया में 100 से अधिक केस मिले हैं। MP में फिर बदलेगा मौसम मध्यप्रदेश में गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी मध्यप्रदेश में 9 और 10 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है। साथ ही राजधानी में भी गुरुवार शाम को बादल छाने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक पीके साह ने बताया कि गुरुवार शाम को भोपाल में भी बादल छा सकते है। इसके अलावा 9 और 10 अप्रैल को जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर में बारिश हो सकती है। सरकारी दफ्तरों में मास्क लगाकर काम करना अनिवार्य मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। अब सरकार ने सरकारी दफ्तरों में भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मास्क लगाकर काम करना अनिवार्य कर दिया है। मास्क नहीं लगाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन से 500 रुपए काटे जाऐंगे।