विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कैंप के साथ कोविड 19 के मद्दे नज़र कोरोना की वैक्सीन भी लगाई गई इस दौरान कई सामाजिक संगठनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । आज यहां शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई गई । प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के जन्मदिवस के रूप में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस बनाया जाता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनाए जाने वाले दिनों में यह एक महत्वपूर्ण दिन है। कोरोना महामारी ने वैसे ही विश्व की प्रगति में विघ्न उत्पन्न किए हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन हर समय प्रयास कर रहा है कि विश्वभर में स्वास्थ्य सेवाएं किस तरह बेहतर रहे और संतुलन बना रहे।