आईआईटी रुड़की में 60 कोरोना केस मिलने से हड़कम्प 1 आईआईटी रुड़की में छह और छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद अब संक्रमित छात्रों की 60 हो गई है। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार मेला अस्पताल में रेफर किए गए चार छात्र सामान्य होने के बाद संस्थान लौट आए हैं।चार छात्रों को तबीयत बिगड़ने के चलते हरिद्वार मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को छात्रों हालत सामान्य होने पर संस्थान वापस लाए गए हैं। इनका कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। 2 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम कैम्प कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हॉल में आम जनता से मिलकर उनकी शिकायतों और समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री एक-एक व्यक्ति से मिले और उनकी समस्याओ को सुना।मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसमस्याओ के समयबद्ध तरीके से निराकरण करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों को अपने काम के लिये अनावश्यक रूप से यहां न आना पङे। राज्य सरकार प्रदेश की जनता के लिये काम कर रही है। गांवों की समस्याओं का निदान ग्राम स्तर पर ही हो जाए, इसकी व्यवस्था की जा रही है। रात्रि चौपाल का आयोजन इसी दिशा में किया जा रहा है। 3 उत्तराखंड में अचानक मौसम ने करवट बदल ली। जनपद पौड़ी श्रीनगर में मौसम ने करवट ली और अब झमाझम बारिश शुरू हुई हो गई है , बीते लंबे समय से धधक रहे श्रीनगर के जंगलों की आग पर अब राहत की सांस ली जा रही है गौरतलब है कि बीते दो हफ्तों से श्रीनगर, कीर्तिनगर समेत खिर्सूल, बढियारगढ के जंगलों में आग लगी हुई थी। 4 पौड़ी मंे वनाग्नि की घटनाओ को अंजाम दे रहे दो अभियुक्त कडी मसक्क्त के बाद आखिरकार वन विभाग के हत्थे चढे हैं अभियुक्तों पर आरोप हेैं कि ये अभियुक्त खिर्सू ब्लाक के कोटगी गांव के जंगल में बीती देर श्याम वनाग्नि की घटना कों अंजाम दे रहे थे जिसकी सूचना वन विभाग को एक मूखबीर ने दी वहीं अब अभियुक्तों को वन विभाग की टीम वन विभाग की नागदेव रेंज लाई हैं जहां इनसे पूछताछ की जा रही है इनमंे से एक का नाम अंकित तो एक का नाम पंकज है 5 एक बार फिर देश मे कोरोना का कहर जारी है उत्तराखंड प्रदेश में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है। बिना मास्क के घरों से बाहर घूम रहे लोगो की अब खैर नही, बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करने मैं जुट गई है। मंगलौर क्षेत्र में पुलिस ने करवाई करते हुए बिना मास्क के घूम रहे लोगो का चालान काटना शुरू कर दिया है। साथ ही कोरोना संक्रमित को रोकने के लिए लोगो को मास्क का प्रयोग किये जाने की भी अपील की जा रही है। 6 रूड़की की भगवानपुर पुलिस ने आज एक हत्या का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है तथा भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए है जिसका खुलासा आज एसएसपी हरिद्वार ने थाना भगवानपुर में किया है। 7 पुलिस के साइबर क्राइम सेल की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 120 खोए हुए मोबाइल बरामद किये है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि फरवरी और मार्च 2021 तक 517 मोबाइल को सर्विलांस के जरिए जब ईएमआई ट्रैक पर लगाया गया तो 130 मोबाइल चलते हुए पाए गए जिसमें से टीम द्वारा बेहतर कार्य करते हुए 120 मोबाइल रिकवर किये गए है, एसएसपी ने लोगों को उनके बरामद हुए मोबाइल सौंपे, 8 रेलवे प्रशासन द्वारा जनता कि सुविधाओं के लिये अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जाने के मद्देनजर लालकुआँ से हावड़ा तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन को अनुमति रेलवे महकमे ने दे दी है जिसके अंतर्गत 11अप्रेल को रामनगर से आगरा फोर्ट जाने वाली स्पेशल ट्रेन लालकुआं से होती हुई जायेगी साथ ही दूसरी ट्रेन 17 अप्रैल को लालकुआं से हावड़ा स्टेशन को रवाना होगी जिसकी रेलवे ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए सभी यात्रियों के लिए प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है जिसके बाद ही यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है । 9 आज थाना सतपुली पर थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ओर ग्राम प्रहरियों के साथ थानाध्यक्ष द्वारा एक बैठक की गयी जिसमे थाना क्षेत्र के जगलों में लग रही आग को रोकने के विषय मे चर्चा की गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा सभी ग्राम प्रधानों ओर प्रहरियों को बताया गया की आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किया जाय। ओर ऐसे असमाजिक तत्वों की सूचना तत्काल थाने पर दी जाय। उन्होंने बताया कि जंगलों में आग लगाना कानूनी जुर्म है, ऐसे आग लगाने से वन संपदा को भारी मात्रा में नुकसान पहुच रहा है बैठक के माध्यम से थानाध्यक्ष द्वारा आम जन मानस से जंगलों में आग न लगाने की अपील की गयी हैं।