Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Apr-2021

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खासे चिंतित हैं । और वह प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे हैं । यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए प्राइवेट अस्पतालों को दो टूक कहा कि महामारी के समय उनका सहयोग सरकार को चाहिए । लेकिन प्राइवेट अस्पतालों को इलाज की दरों का डिस्प्ले करना होगा । ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । कोई भी अस्पताल महामारी के समय मनमानी ना करें । यह सख्त हिदायत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्राइवेट अस्पतालों को दी है । इसके अलावा उन्होंने बयान देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग ने स्वास्थ्य आग्रह का समर्थन किया है। समाज साथ खड़ा हो जाता है तो सफलता सुनिश्चित हो जाती है । अनेकों प्रकार के संगठनों ने इसमें समर्थन दिया है । उन्होंने यह माना है कि देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है । इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने Mp का मतलब मध्य प्रदेश के साथ , मास्क पहनो बताया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में अस्पतालों के अंदर कोरोना के बिस्तर बढ़ाए जाएंगे । इसके साथ ही फीवर क्लीनिक की संख्या भी बढ़ाई जाएगी । बाइट ‌-शिवराज सिंह चौहान , सीएम