Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Apr-2021

एमपी में परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर MP में प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए दो ऑप्शन मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को लेकर आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए छात्रों को परीक्षा देने के लिए दो विकल्प दिए हैं। नौवीं से 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं और 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए दो विकल्प होंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में हालात कंट्रोल से बाहर सबसे ज्यादा हालात भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के खराब होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में इंदौर में 805, भोपाल में 582, जबलपुर में 257 और ग्वालियर में 160 संक्रमित मिले हैं। चारों महानगरों के अलावा प्रदेश 37 जिले ऐसे हैं, जहां अब रोजाना 20 से अधिक केस मिलने शुरू हो गए हैं। नरसिंहपुर में 90, रतलाम में 95, खरगोन में 79, उज्जैन में 74 और उमरिया में 63 केस मिले हैं। 24 घंटे में 3722 केस, 18 मौतें मध्य प्रदेश में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,722 नए केस मिले हैं और 18 लोगों की जान चली गई। पॉजिटिविटी रेट 11.11% तक पहुंंच गया है। प्रदेश के 52 में से 41 जिलों में 20 से अधिक संक्रमित मिलने लगे हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 24 हजार के पार हो गया है। MP में कोरोना की भयावह स्थिति - कमलनाथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है। मप्र देश में 7वें स्थान पर पहुंच गया है। संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और इस समय वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए संयुक्त नीति से काम करने की आवश्यकता है। इसको लेकर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर सुझाव दिए हैं। लॉकडाउन विकल्प नहीं - सीएम शिवराज मिंटो हाल प्रांगण में स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संक्रमण को रोकने का एक उपाय लॉकडाउन है, लेकिन लॉकडाउन लोगों का रोजगार छीन लेगा। इसलिए मैं इस तरीके को सही नहीं मानता हूं। सीमित लॉकडाउन ठीक है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण की स्थिति को देखकर एक दिन बढ़ाया जा सकता है, वे इसके भी पक्ष में नहीं है। शिवराज ने कहा कि संक्रमण रोकने का दूसरा तरीका है। आज हम मास्क लगाएं, हम सुरक्षित दूरी बनाएं, हम हम बार-बार हाथ धोते रहें। हम वैक्सीन लगवाए और इसके लिए समाज का सहयोग चाहिए। भोपाल रेलवे स्टेशन पर RT-PCR टेस्ट बंद! मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की जांच और संदिग्ध को आइसोलेट करने के निर्देश जारी किए है। इसके बावजूद ट्रेनों में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है। भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग से यात्रियों की जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। सीएम शिवराज के स्वास्थ्य आग्रह में पहुंचे लक्ष्मण सिंह मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 घंटे के स्वास्थ आग्रह पर बैठे हैं । उनके स्वास्थ्य आग्रह स्थल पर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह भी पहुंचे । और उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस आयोजन को सही बताया । दरअसल कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा पानी की समस्या को लेकर सीएम शिवराज से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपा । गेहूं का एक-एक दाना खरीदेगी की सरकार - कमल पटेल मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जारी है । लेकिन कई खरीदी केंद्रों पर गेहूं खुले में पड़ा हुआ है । इस सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने 15 सालों में किसानों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं और लगातार 7 वर्षों तक कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त किया है । उन्होने कहा कि शिवराज सरकार किसानों का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदेगी । मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि आने वाले दो दिनों में छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह ,छिंदवाड़ा, जबलपुर, सतना, रीवा, गुना, ग्वालियर, दतिया, रतलाम और खरगोन में लू चलने की चलेगी. ऐसे में इन जिले के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है