जंगलो में लगी आग पर काबू पाने के लिये एयर फोर्स ने संभाली कमान 1 जंगल की आग पर काबू पाने के लिए अब उत्तराखंड में वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके तहत सोमवार को एक हेलीकॉप्टर देहरादून पहुंच गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने के लिए उड़ान भरी। सोमवार को मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर भीमताल नहीं पहुंच सका। डीएफओ टीआर बीजूलाल ने बताया कि मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर हल्द्वानी से भीमताल नहीं आ पाया। 2 विगत लम्बे से नगीना कालोनीवासियों के लिऐ नसूर बन चुके जलभराव कि समस्या का समाधान होने जा रहा है यहां समाधान क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हरेन्द्र बोरा द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि लालकुआ कि नगीना कालोनी कि एक मात्र सड़क जिसमें बीते लम्बे समय से जलभराव एवं गन्दगी कि समस्या बनी हुई थी जिसको लेकर कालोनीवासी सत्तापक्ष के नेताओं से लेकर जिला प्रशासन तक से गुहार लगा चुके सड़क का आलम ये था कि इसपर घुटनों तक गन्दगी और जलभराव की समस्या इतनी भयंकर बनी थी कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था लेकिन अब ये समस्या क्षेत्र के नेता हरेंद्र बोरा द्वारा हल होने जा रही है वही उनके द्वारा सड़क निर्माण कार्य काराया जा रहा है । 3 जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबटाखाल विधानसभा के तहसील के पोखड़ा ब्लॉक के मटकल गांव में एक महिला को उसके शराबी पति द्वारा सालो से प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला बहुत ही गरीब परिवार से है तो किसी भी तरह की कार्यवाही करने में असमर्थ है। उनका गांव पटवारी क्षेत्र में आता है। पटवारी खुद एक महिला है लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की। यहां तक कि शिकायतकर्ता को मेडिकल तक नहीं करने दिया जा रहा था। 4 रुड़की के कलियर क्षेत्र के सोहलपुर गाँव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आजकल परीक्षाएं चल रही है जिसके चलते बच्चे विद्यालय में पहुँच रहे है लेकिन विद्यालय प्रबंधन इतना लापरवाह है की स्कूल का कोई भी बच्चा ना तो मास्क लगा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन कर रहा है। वहीं क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है लेकिन गाँव का विद्यालय प्रबंधन बच्चों के जीवन ही नहीं बल्कि उनके परिवारों की जान से भी खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा है। 5 चंपावत जिले में बीते चार पांच माह से वर्षा न होने के कारण रवी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। जिले में पूर्ण रूप से सूखे के हालात बन चुके हैं। इस संबंध में सोमवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुडिय़ा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों की ओर से डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन सौंप जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने और प्रभावित काश्तकारों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग उठाई है। काश्तकारों का कहना था कि गेहूं और आलू की फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है। आलू की फसल भी भयंकर सूखे की चपेट में आ चुकी है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अत्यंत जटिल परिस्थितियों में खेती कर रहे किसानों के सामने रोजी.रोटी का संकट पैदा हो गया है। वहीं सेवए नाशपातीए आडूए खुबानीए पोलम आदि फलों पर भी सूखे की मार पडऩे की संभावना लग रही है। ऐसी परिस्थिति में फसली ऋण चुकाने की बड़ी समस्या काश्तकारों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। उन्होंने चंपावत जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर काश्तकारों को बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा किए जाने की मांग उठाई। बाइट.१.हिमेश कलखुडिय़ाए पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा। बाइट.२.दीपक सिंहए काश्तकार। बाइट.३.विनीत तोमरए डीएमए चंपावत। 6 हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय में बड़ा हादसा हो गया बीती रात महाविधालय परिसर के बराबर कुम्भ मेले के अस्थायी बस स्टैंड में लगा बलून महाविद्यालय के परिसर में आ गया और उसमें ब्लास्ट हो गया गैस भरे बलून में ब्लास्ट होने से तीन छात्र बुरी तरह झुलस गए बलून में इतना भयंकर ब्लास्ट हुआ कि तीनों की खाल तक उतर गई तीनो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही तीनो को हायर सेंटर में भर्ती किया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है मौके पर पहुँची प्रशासन की टीम द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। 7 हल्द्वानी में उपनल कर्मचारियों की बुधवार के अंदर धरना प्रदर्शन को आज 13 दिन हो गए लेकिन राज्य सरकार द्वारा उपनल कर्मचारियों के लिए कोई भी वार्ता नहीं की गई के बाद आज उत्तराखंड के उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा नर कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए बुध पार्क मैं उपनल कम कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने कहा कि भाजपा सरकार केवल वादों की सरकार है और सरकार कोई भी वादा पूरा नहीं करती जिसके चलते आज देहरादून में 45 दिन और हल्द्वानी में 13 दिन उपनल कर्मचारियों को धरने पर बैठे हुए हो गए 8 लालकुआ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को युवा मोर्चा द्वारा सम्मानित किया जाएगा यहां कार्यक्रम कि जानकारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेश सिंह रजवार ने पत्रकार वार्ता में दी। 9 कहते हैं दिल में कुछ करने की तमन्ना हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल से पार पाया जा सकता है। कुछ ऐसी ही मुश्किलों को बौना साबित कर दिखाया है रुड़की के हरप्रीत सिंह उर्फ गुड्डू ने। कहने को हरप्रीत सिंह के दोनों हाथ नहीं है लेकिन अपनी मेहनत और लगन के बल पर वो हर वो काम कर लेता है जो कि दो हाथ वाले कर सकते हैं। इस जज़्बे के पीछे हरप्रीत सिंह की पत्नी शिल्पी का अहम क़िरदार है।