राज्य
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जारी है । लेकिन कई खरीदी केंद्रों पर गेहूं खुले में पड़ा हुआ है । इस सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने 15 सालों में किसानों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं और लगातार 7 वर्षों तक कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त किया है । जबकि 60 सालों तक कांग्रेस की सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया । कृषि मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि शिवराज सरकार किसानों का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदेगी ।