1 अप्रैल से मध्यप्रदेश में गेहूं उपार्जन का काम शुरू हो गया है । वहीं राजधानी भोपाल के मुगालिया कोट स्थित रघुवेश स्टील साइलो में गेहूं उपार्जन का कार्य तेजी से चल रहा है । इस बार स्टील साइलो प्रबंधन द्वारा नई तकनीक का उपयोग करते हुए किसानों से खुद कार्ड के जरिए उनकी उपार्जन का इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा कराया जा रहा है । इसके अलावा उपार्जन केंद्र पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करते हुए प्रत्येक किसान एवं कर्मचारी थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें उपार्जन केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है । और किसानों को मास्क लगाने के साथ ही बार-बार हैंड सैनिटाइजर कराया जा रहा है । यहां आने वाले किसानों ने स्टील साइलो प्रबंधन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए उनकी जमकर तारीफ की है । तो वही सहकारी समितियों द्वारा 15 छोटे और 5 बड़े किसानों को रोजाना उपार्जन केंद्र पर तुलाई के लिए एस एम एस भेज कर बुलाया जा रहा है ।