Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Apr-2021

जबलपुर में सोमवार को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। बेटा उसे कार में लेकर भटकता रहा और आखिरकार वृद्धा की मौत हो गई। राज्य की बात करें तो हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। कोरोना वायरस के करीब-करीब बेकाबू होने के बाद भी लोग नहीं सुधर रहे. सीमा सील होने के बावजूद अब लोग चोरी-छुपे महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में प्रशासन के कान उस वक्त खड़े हो गए जब सोमवार देर रात महाराष्ट्र से 5 बसें मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में दाखिल हुईं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किश्त के पैसे भेजने की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है. कई राज्यों में एक साथ चुनाव होने के कारण प्रधानमंत्री भी अभी व्यस्त है, इसलिए अभी तक किसान निधि के पैसों को रिलीज करने का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. इसका कारण यह भी है कि रकम बड़ी होने की वजह से प्रधानमंत्री खुद हर चार महीने में इसे रिलीज करते है प्रदश में अब 45 वर्ष स कम उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि इसका उल्लंघन करने पर संबंधित सीएमएचओ को निलंबित किया जाएगा। यदि निजी संस्थाओं ने इसका उल्लंघन किया तो उनका लाइसेंस भी रह किए जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि अब फ्रंट लाइन वर्कर, स्वास्थ्यकर्मियों और 45 से कम उम्र के लोगों के पंजीयन नही होंगे। जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड बन चुका है। 20 सितंबर 2020 को सर्वाधिक 251 संक्रमितों की तुलना में एक दिन में 257 मरीज आ चुके हैं। कोरोना के इसी बढ़ते संक्रमण का असर वैक्सीनेशन सेंटर्स पर देखा जा रहा है। पहले जहां वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की मनुहार करना पड़ रहा था। वहीं अब वैक्सीन लगवाने सेंटर्स पर कतारें लग रही हैं। गुना जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में ट्रॉली लगाने को लेकर किसान आपस में भिड़ गए। एक किसान नें अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे किसान पर जमकर लाठियां बरसाई। किसी ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिस किसान को लाठी-डंडों से पीटा गया, उसी के खिलाफ पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पासपोर्ट कार्यालय की शिकायत पर पकड़ी गई 4 फर्जी वेबसाइट को ब्लाॅक कर दिया है। इसके बावजूद अधिकृत पासपोर्ट साइट के ऊपर ही फर्जी वेबसाइट की लिंक दिखाई दे रही हैं। फिशिंग पेज के चलते लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसकी शिकायत भोपाल रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने विदेश मंत्रालय से की है। प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। 2 दिन बाद फिर मौसम करवट लेगा और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। यह राजस्थान में विंड पैटर्न में बदलाव के कारण होगा, जिससे गर्म हवाएं कम आएगी और मध्यप्रदेश में इसका असर पड़ेगा।