अब कोविड टेस्ट कराना सस्ता मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना जांच को लेकर राहत प्रदान की। सरकार ने 1200 रुपए में होने वाली कोराेना जांच की दर घटा दी है। अब लोग निजी लैब में 700 रुपए जांच करवा सकेंगे। हालांकि घर से सैंपल कलेक्शन पर पहले की तरह 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। मारपीट के बाद कोर्ट परिसर में घुसे निगमकर्मी तो वकीलों ने सिखाया सबक 2020 में लॉकडाउन के दौरान सामने आया ठेला कांड और शहर से बुजुर्गों के साथ अमानवीय हरकत के बाद एक बार फिर से कोरोना काल में निगम की पीली गैंग का एक और कारनामा सामने आया है। सोमवार दोपहर जिला कोर्ट में उस वक्त हंगामा हो गया जब निगम कर्मचारी कोर्ट परिसर में दाखिल हुए और उन्होंने वकीलों से मास्क लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ वकीलों द्वारा नगर निगम कर्मियों को सबक सिखाया गया। इंदौर में बढ़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार इंदौर में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। इस रफ्तार को रोकने के लिए अब वैक्सीनेशन की गति को तेज किया जा रहा है। इंदौर में सरकारी, निजी अस्पताल के साथ ही अब कैंप लगाकर भी शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में टीका करण किया जा रहा है। इंदौर में कोरोना का कहर:788 मरीज मिले इंदौर में रविवार रात को काेरोना के दाे अनचाहे रिकाॅर्ड भी बने। पहला अब तक के सर्वाधिक 788 नए पॉजिटिव मिले। वहीं, दूसरा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5589 पर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा है। 3 मरीजों की मौत भी हुई। संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बाद भी रिकॉर्ड 3,398 नए केस मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3,399 नए केस मिले हैं। इस दौरान 15 लोगों की मौत भी हो गई। प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 22 हजार के पार हो चुका है। वैक्सीन लगने के बाद कोरोना नहीं होगा , इसकी गारंटी नहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार द्वारा आम जनता को लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है । लेकिन इस वैक्सीन के लगने के बाद भी आपको कोरोना नहीं होगा । इस बात की कोई गारंटी नहीं है । यह बयान प्रशासन में बैठे एक उच्च अधिकारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया है । मौतों के आंकड़े छिपा रही सरकार - पीसी शर्मा प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के साथ ही मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इस मुद्दे पर अब कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला है। सोमवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है।सरकार संक्रमितों के भी आंकड़े छिपा रही है। हमारी मांग है कि सरकार आंकड़े छिपाने के बजाए अस्पतालों में मरीजों के बेहतर और पुख्ता इंतजाम किए जाएं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए सवाल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर EVM की विश्वसनीयता और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा भाजपा राज में सब गोलमाल है. दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालात और जंगल में आग लगने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज़िम्मेदार ठहराया. पश्चिम बंगाल चुनाव के बारे में कहा कांग्रेस और ममता बनर्जी धर्म के नाम पर वोट नही मांगते है. बल्कि भाजपा इसके नाम पर ही वोट मांगती है.