उत्तराखंड के जंगलों में जबरन आग लगा रहे असामाजिक तत्व 1 पौड़ी जिले मंे इन दिनों कुछ अज्ञात असामाजिक व्यकित्यों द्वारा जंगलों में जबरन आग लगाये जाने के कारण धू धू कर जल रहे जंगलों से खाक होती वनसम्पदा और वन्य जीवों को बचाने के लिये इन घटनाओं पर अंकुश लग पाये इसके लिये जिले का पुलिस प्रशासन अब लोगों से अपील कर रहा है कि जो भी असामाजिक व्यक्तिय जंगलांे में जबरन आग लगा रहे हैं उसकी सूचना आम लोग पुलिस को देने में अपना पूर्ण सहयोग करे जिससे पुलिस इन आसाजिक व्यक्यिों के विरूध कानूनी कार्यवाही अमल में ला सके सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने एक वीडियों के जरिये लोगों से अपील की है बाईट-संतोष पैथवाल, थाना कोतवाल सतपुली 2 बिन्दुखत्ता के संजय नगर द्वितीय स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पहुंचे उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 80 हजार आबादी वाला क्षेत्र होने और सालों के लंबे संघर्ष के बावजूद भी बिंदुखत्ता आज तक राजस्व गांव नहीं बन पाया। मौजूदा सरकार इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए राजस्व गांव के लिए केंद्र पर दबाव बनायेंगी। उन्होंने बिंदुखत्ता में फिलहाल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से 10 सौर ऊर्जा जनित पंप देने का भी आश्वासन दिया। बाईट, विशन सिंह चुफाल केबिनेट मंत्री। 3 धर्मनगरी हरिद्वार दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कल मां गंगा किनारे बने तीन घाटों का लोकार्पण किया था उसके बाद साधु संतों द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया आज मोहन भागवत हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचे और मां गंगा मैं स्नान किया मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश की उन्नति की कामना कीमोहन भागवत अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार है इस दौरान उनके द्वारा कई कार्यक्रमों में शिरकत की गई 4 उत्तराखंड सरकार कितना ही दावा कर ले कि वह गरीबों की हितैषी सरकार है मगर जमीनी स्तर पर ये दावे खोखले ही साबित हो रहे है। सरकार की नौकरशाही ये भूल ही चुकी है कि उसको जनता की सेवा के लिए चुना गया है न कि उन्हें परेशान करने के लिए। मामला जनजातीय क्षेत्र जौनसार के सहिया का है जहां कि विधुत विभाग ने हजारों रूपये के बिजली बिल ग्रामीणों को थामा दिये है। अब ये ग्रामीण बिलों को ठीक कराने के लिए कभी चकराता तो कभी विकासनगर के धक्के खाने को मजबूर है। सवाल ये भी उठता है कि जब विधुत विभाग द्धारा हर महीने बिजली के बिल दिये जाते है तो फिर इन ग्रामीणों के बिल हजारों मे कैसे आ रहे है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि वो समय पर अपने बिजली के बिल जमा कर देते है। बाईट- गुमान सिंह,ग्रामीण। बाईट- विपिन कुमार शर्मा,अधिशासी अभियंता। 5 नवसृजन साहित्यिक संस्था द्वारा प्रकाशित काव्य संकलन ष्सृजन सरोवर -रुड़की ष् का लोकार्पण एक भव्य समारोह में किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षाविद डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा ष्अरुणष् ने की जबकि मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डॉक्टर आनंद भारद्वाज रहे । विशिष्ट अतिथियो में शिक्षाविद डॉ श्याम सिंह नागयान, साहित्यकार डा. गोपाल नारसन ,मेयर गौरव गोयल मेयर , विधायक श्रीमती ममता राकेश ,नवसृजन संस्था संरक्षक सुबोध पुंडीर सरित,विमोचित काव्य संग्रह सृजन सरोवर के प्रधान सम्पादक एस.के.सैनी रहे। संचालन संस्था के अध्यक्ष नीरज नैथानी, महासचिव किसलय क्रांतिकारी तथा संस्था के कोषाध्यक्ष पंकज त्यागी असीम ने संयुक्त रूप से किया। 6 नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चेकिंग के दौरान सीपीयू और पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है सीपीयू ने स्कूटी से 1 किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है चरस की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है कुसुमखेड़ा का रहने वाला तस्कर नव वर्धन तिवारी चरस को स्कूटी के अंदर छुपाकर ले जा रहा था जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बाइट- प्रमोद साह, सीओ हल्द्वानी 7 नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चेकिंग के दौरान सीपीयू और पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है सीपीयू ने स्कूटी से 1 किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है चरस की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है कुसुमखेड़ा का रहने वाला तस्कर नव वर्धन तिवारी चरस को स्कूटी के अंदर छुपाकर ले जा रहा था जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बाइट- प्रमोद साह, सीओ हल्द्वानी 8 कायस्थ समाज की अग्रणी संस्था श्री चित्रगुप्त मंडल द्वारा शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र फेज दो में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, श्री चित्रगुप्त मंडल समिति के होली मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत श्री चित्रगुप्त भगवान् की स्तुति,आरती व् वंदना कर की गई।संगीतमय संध्या के आयोजन के दौरान गायकों द्वारा होली के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियों पर सभी झूमने को मजबूर हो गए। कान्हा और राधा के भावपूर्ण नृत्य व् बच्चों की मनभावन प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। 9 देश के लिए मर मिटने का जज्बा रखने वाले सैनिकों के सामने जब देश के राष्ट्रीय गीत का अपमान होने लगे तो यकीनन उनका नाराज होना स्वभाविक है। दरअसल रुड़की में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिकों और शहीदो के परिजनों का सम्मान किया जाना था। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल पहुँचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से की गई। अभी राष्ट्रीय गीत पूरा भी नही हुआ था कि मंच पर मौजूद सभी नेता कुर्सियों पर विराजमान हो गए,जब राष्ट्रीय गीत के सम्मान में लोग खड़े रहे और मीडिया का कैमरा चलता हुआ देखा तब मंचासीन नेताओं की आंखे खुली तब जाकर वह भी खड़े हुए और राष्ट्रीय गीत को बीच मे ही रुकवा दिया गया। वही कार्यक्रम में पहुँचे कुछ पूर्व सैनिक नेताओं के सम्मान के चलते कार्यक्रम में होता विलंब देखकर नाराज होकर वापस लौट गए। 10 प्रदेश के विधायी एवं संसदीय कार्य, शहरी विकास, आवास खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित कक्ष में खाद्य् विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गेंहू की प्रति हैक्टेयर खरीद को 30 कुन्तल से बढाकर 45 कुन्तल करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मा. मत्री ने कहा कि इससे अब किसानों के गेंहू की अधिक खरीद सम्भव हो सकेगी और किसान अब अधिक लाभान्वित होंगे। मंत्री ने प्रदेश में खोले गये सभी धर्मकांटो में गेंहू की व्यवस्थित तरीके से तत्काल खरीद प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। 11 उत्तराखंड में वनों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक ओर राज्य सरकार के तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र द्वारा भेजे गए भारतीय वायुसेना के चौपर आग बुझाने के अभियान में जुड़ गए हैं. केंद्र द्वारा भेजे गए दोनों एयरफोर्स के चॉपर टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इस अभियान में वन विभाग, पुलिस प्रशासन फायर और एयरफोर्स की आजादी में काम कर रही हैं. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 68 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है. प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि इस फॉरेस्ट सीजन में 1376 वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है इसके साथ ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई है.. गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले 1 सप्ताह से वन अग्नि की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है बाइट - राजीव भरतरी, प्रमुख वन संरक्षक 12 उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर राज्य की सियासत भी गरमा गई, कांग्रेस ने जंगलो में लगी आग के लिए राज्य की भाजपा सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार ने वनागिनी से निपटने के लिए कोई तैयारी नही की, यही वजह है कि राज्य के जंगल धधक रहे है ये हाल अप्रैल के पहले सप्ताह का है तो आगे स्थितियां कितनी भयानक होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है 13 अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण के बाद भी कोविड ऐप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने का एवं लगातार मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ष्दवाई भी, कड़ाई भीष् का अनुपालन अवश्य करें।गौरतलब है कि सचिवालय परिसर में कोविड - 19 टीकाकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है। 14 उत्तराखंड के पूर्व वन प्रमुख जयराज ने उत्तराखंड जन सेवा मंच एक सामाजिक संगठन का गठन किया है, इसमें रिटायर्ड अधिकारियों, डॉक्टर,वकीलों समेत समाजसेवियों को जोड़ा जाएगा, इसके माध्यम से गरीबों मजदूरों एवं सरकारी सिस्टम से परेशान लोगों को उनका हक दिलाया जाएगा, वही उत्तराखंड में तमाम समस्याओं एवं संस्कृति के संवर्धन का भी कार्य किया जाएगा बाइट-जयराज,पूर्व वन प्रमुख,उत्तराखंड