मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी सरकार अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रही है । और प्राइवेट अस्पतालों ने लूट कसोट मचा रखी है । इतना ही नहीं अस्पतालों में टेस्टिंग की कोई व्यवस्था नहीं है और जो टेस्ट लिए जा रहे हैं उनकी रिपोर्ट एक एक हफ्ते तक नहीं आ रही है । और अब सरकार ने कोरोना के आंकड़े भी छुपाना शुरू कर दिए हैं यह आरोप पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक पीसी शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर सरकार पर लगाए । उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग रखने और कर्फ्यू लगाने जैसी बात ही कर रही है लेकिन अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं । बाइट -पीसी शर्मा पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक