मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। हालात बेकाबू हो रहे हैं। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान खुली जीप में बैठकर सड़कों पर निकलेंगे और लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करेंगे। राजधानी में लॉकडाउन के तीसरे रविवार को जगह-जगह पुलिस ने बेरिकेडिंग कर बेवजह घूमने और मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान मास्क न पहनने के लोगों ने भी पुलिस को अजीब कारण बताए। 10 नंबर मार्केट पर एक बिना मास्क पहने स्कूटी चलाते आ रही महिला को रोका और मास्क न पहनने का कारण पूछा तो बोली- गाड़ी चलाते हुए मास्क नहीं लगा सकती। दुर्घटना हो जाएगी। मास्क चश्मे पर आता है। एक अन्य युवक बोला मुझे गर्मी हो रही थी, अभी थोड़ी देर पहले ही उतारा। पत्नी के छोड़कर जाने से आहत पति ने अपनी जान देने का फैसला कर लिया। जेब में दो पेज का सुसाइड नोट रखकर वह सागरताल पर छलांग लगाने पहुंच गया। उसे सागरताल की ओर जाते देखा तो लोगों ने क्प्।स् 100 पर सूचना दे दी। सूचना की गंभीरता को समझते हुए क्प्।स् 100 मौके पर पहुंची और पुलिस जवानों ने युवक को कूदने से पहले रोक लिया। एबी रोड पर रविवार शाम राजेंद्र नगर क्षेत्र में पर्यटन राज्य मंत्री उषा ठाकुर के काफिले में दो बाइक सवार घुस गए। वे इतनी तेज रफ्तार में थे की मंत्री की गाड़ी से टकराए और गाड़ी का पिछला कांच भी फूट गया। हादसे के बाद वे बाइक उठाकर भाग गए। मंत्री और उनके ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन कांच फूटने के बाद वे रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचीं थी कोरोना से बचाने के लिए देशभर में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सागर जिले में सबसे उम्रदराज 118 साल की वृद्धा ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। खिमलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 118 साल की तुलसाबाई मोती बंजारा निवासी सरदारपुर ने उत्साह से टीका लगवाया। जबलपुर में कोरोना रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को जिले में 236 नए संक्रमित सामने आए। वहीं पांच संक्रमितों का चैहानी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ। हालांकि प्रशासन के आंकड़े में सिर्फ एक मौत ही दर्ज है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की सख्ती भी बढ़ने लगी है। रविवार को लॉकडाउन के दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वाले 30 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया। सतना में कोलगवां पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिसकर्मी जिस युवक को घसीट-घसीट कर पीट रहे हैं। उसका अपराध सिर्फ इतना था कि वह मास्क नहीं लगाए था। हालांकि वह एक चैराहे पहले 100 रुपए का बकायदा चालान कटवा चुका था। पीड़ित मास्क खरीदने के लिए मेडिकल दुकान तलाश रहा था कि दूसरा चैराहा आ गया। रतलाम के सातरूंडा चैराहा स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी पर आज सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला है। रतलाम जनपद के रत्तागढ़ खेड़ा ग्राम पंचायत की शिकायत पर ग्रामीण एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने आज सुबह अवैध कॉलोनी के निर्माण को ढहा दिया। सातरुंडा स्थित कॉलोनी भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल और दिनेश जायसवाल की बताई जा रही है । जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण का नोटिस दिया गया था। प्रशासन की कार्यवाही को लेकर भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल का कहना है कि ग्राम पंचायत और प्रशासन ने नोटिस की समय सीमा पूर्ण होने के पहले ही निर्माण तोड़कर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की है