Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Apr-2021

सावधान ! मास्क नहीं पहना तो घर पहुंचेगा चालान उज्जैन में मास्क न पहनकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने वाले का बचना अब मुश्किल हो गया है. CCTV से ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रहे है। गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर चालान घर पंहुच रहा है। हर महीने एक लाख रोजगार के अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हर महीने एक लाख रोजगार के अवसर होंगे। हर साल 12 लाख रोजगार के अवसर प्रदेश में बनाए जाएंगे। सिरफिरे आशिक ने ली युवक की जान कटनी में सिरफिरे आशिक ने एक युवक की जान ले ली। युवक की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी। आरोपी उसकी मंगेतर से एकतरफा प्यार करता था। कोरोना का टीका लगवाने वालों को मिलेगी छूट राजधानी भोपाल में कोरोना को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन होने के बाद कोरोना का टीका लगवाने वालों के लिए छूट रहेगी। 45 साल या उससे अधिक उम्र के ऐसे लोग जो वैक्सीन लगवाने के लिए घर से निकलते हैं, तो उन्हें लॉकडाउन में छूट रहेगी। कंटेनमेंट जोन- 20 से बढ़ाकर 51 भोपाल में दो दिन से लगातार 500 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए लॉकडाउन के साथ ही कंटेनमेंट जोन बनाने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। अब हालात इस कदर बिगड़ने लगे हैं कि छह दिन में ही कंटेनमेंट जोन- 20 से बढ़ाकर 51 करने पड़ गए। दमोह उपचुनाव - 22 कैंडिडेट मैदान में दमोह विधानसभा-55 के उपचुनाव में 37 अभ्यार्थियों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं। इनमें से दोपहर 3 बजे के बाद 11 लोगों ने फॉर्म खींच लिए। और 4 फाॅर्म निरस्त हो गए। इस तरह अब 22 कैंडिडेट मैदान में हैं। कर्मचारियों की उपस्थिति 50% करने के निर्देश भोपाल में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में बीयू के कुलसचिव की तरफ से एक आदेश जारी कर कर्मचारियों की उपस्थिति 50% करने के निर्देश दिए हैं। खड़ी बसों में शनिवार दोपहर अचानक लगी आग रीवा के ट्रांसपोर्ट नगर में रिपेयरिंग की लिए खड़ी बसों में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। हादसा दोपहर 3 बजे का है। देखते ही देखते 10 मिनट में चारों बसें धू-धू कर जल जलने लगीं। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।