1 स्लग- 2 करोड़ की ट्रैफिक लाइट बनी शोपीस स्थान- हल्द्वानी एंकर- हल्द्वानी शहर के बढ़ते यातायात और जाम को देखते हुए शहर के 11 चौराहों को चिन्हित कर वहां ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। लेकिन पिछले 1 महीने से ट्रैफिक लाइट लगने के बाद भी अब तक शुरू नहीं हो पाई है। अब यह ट्रैफिक लाइटें शहर में शोपीस बनी हुई नजर आ रही है, 2 करोड़ रुपए खर्च कर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए लगाई गई ट्रैफिक लाइट केवल सफेद हाथी बन कर खड़ी है न तो उसका ट्रायल हो पाया और ना ही संचालन शुरू हुआ है, एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि अभी फोर्स कुंभ ड्यूटी में है लिहाजा कुंभ के बाद जब फोर्स वापस आएगा उसके बाद लोगों को जानकारी देकर इसका ट्रायल शुरू किय्या जाएगा, क्योंकि ट्रायल शुरू करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों की जरूरत है तब तक हम रेड लाइट की बदौलत लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि लोगों को इसकी आदत पड़े। बाइट- डॉ जगदीश चंद्र, एसपी सिटी 2 स्लग- आग से फसलों को नुकसान स्थान- हल्द्वानी एंकर- हल्द्वानी और आसपास क्षेत्रों के जंगलों मे लगी आग से अब खतरा और बढ़ गया है। जहां वन विभाग आग बुझाने में लाचार साबित हो रहा है वहीं अब किसानों को उनकी खड़ी फसल में आग लगने का खतरा भी सताने लगा है, हल्द्वानी के हरिपुर जमन सिंह गांव से सटे जंगलों में देर रात से भीषण आग लगी हुई है तेज हवा के चलते आग और विकराल रूप ले रही है जिससे ग्रामीण भी अब दहशत में है, ग्रामीण खुद ही अब आग बुझाने में जुटे हुए हैं। बाइट- दीपक सिंह, किसान 3 बिग ब्रेकिंग रुड़की रुड़कीरू-उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर किया जा रहा कोरोना किट का दुरुपयोग कूड़े के ढेर में मिली बिना उपयोग किये हुए कोरोना किट साथ ही उपयोग होने वाली भी कोरोना किट को फेंका गया कूड़े के ढेर में उपयोग हुई कोरोना किट कूड़े के ढेर में फेकने से नारसन बॉर्डर पर बढ़ सकता है कोरोना का खतरा उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले यात्रीयो का नारसन बॉर्डर पर हो रहा है कोविड टेस्ट के बाद कोरोना किट कूड़े के ढेर में मिली स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, नारसन बॉर्डर पर प्राइवेट लैब कर रही है यात्रियों का कोविड टेस्ट राज्य सरकार को लगाया जा रहा लाखो का चूना नारसन बॉर्डर पर किया जा रहा है लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़। स्लग रू-देर शाम टांडा रेंज नर्सरी क्षेत्र में नर कंकाल मिलने से सनसनी 4 स्थान- लालकुआं एंकर रू- वन विभाग के टांडा वन क्षेत्र के अंतर्गत नर्सरी प्रांगण में देर शाम युवक के पुराना सड़ा गला शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र मे हड़कंप मच गया जिसके बाद मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है ।आपको बता दें कि बीती रात को लालकुआं के टांडा वन क्षेत्र के अंतर्गत नर्सरी ग्राउंड में एक व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली जिसके बाद वन विभाग के बीट इंचार्ज के द्वारा लालकुआँ कोतवाली में सूचना दी गई घटना की सूचना के बाद लालकुआँ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है । बाईट रू- डॉ जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी 5 रूड़की स्लग- व्यापारियों ने लगाए आरोप एंकर- रूड़की के झबरेड़ा के व्यापारियों ने नगरपंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों पर गलत दस्तावेजों के आधार पर जबरन अतिक्रमण हटाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियो पर मामले में व्यापारियों की सुनवाई न करने के आरोप भी लगाए हैं। व्यापारियों ने लोगों के हुए नुकसान के भरपाई की मांग भी की है। बाईट- जोध सिंह वर्मा (अध्यक्ष व्यापार 6 रुड़की स्लग- स्वास्थ्य केंद्र पर लूट खसौट का काम जोरो पर,मरीजों की जेब पर डॉक्टर डलवा रहे डाका एंकर- उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी हकीकत कुछ और ही नजर आ रहा है। नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं के नाम पर मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आलम यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए दवाई से लेकर डॉक्टर्स तक उपलब्ध नहीं हैं। आपको बता दे कि नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर मरीजों के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं। मरीजों को डॉक्टरों से मिलने के लिए दो दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता हैं लेकिन डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र से नदारद नजर आते हैं। डॉक्टरों की मनमानी के चलते स्वास्थ्य केंद्र के कमरे पर ताले तक लटके हुए हैं। मरीजों का कहना है कि नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर समय से नहीं पहुंचते हैं। बाईट- कपिल ( परेशान मरीज ) बाईट- विवेक तिवारी ( प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन ) 7 स्थान--- किच्छा एंकर----किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की विधानसभा क्षेत्र में 7.50 करोड़ रुपए की लागत से 10 नई सड़को के साथ 14 पुरानी सड़कों का निर्माण व पुनर्निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने धनराशि जारी कर दी है जिससे कुल 49 किलोमीटर सड़कें क्षेत्र में बनेंगी, इस प्रकार क्षेत्र में कुल 24 सड़कें बनेंगी। किच्छा विधानसभा में 10 सड़के नयी बनाई जाएंगी जिसकी लंबाई 15 किलोमीटर तथा लागत चार करोड़ 40 लाख है तथा 14 पुरानी सड़के जो टूट गई हैं उनके निर्माण हेतु तीन करोड़ ₹3 लाख निर्गत किए हैं विधायक शुक्ला ने कहा कि किच्छा में उनका एजेंडा सिर्फ विकास है उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं बल्कि किच्छा को उसके हक से पिछले 40 वर्षों से वंचित रखने वालों से है, बाइट-- राजेश शुक्ला विधायक किच्छा 8 उत्तराखण्ड के पेयजल व वर्षा जल संग्रहण मंत्री बिशन सिंह चुफाल पौड़ी जिले का प्रभारी बनने के बाद पहली बार अपने पौड़ी दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक विकास भवन ली और जिले की कार्य प्रगति और गुणवत्ता का हाल जाना प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जिले के तमाम क्षेत्रों से उन्हे भी खराब गुणवत्ता की सडक निर्माण की शिकायते लगातार मिल रही है जिन पर हाल ही में डामरीकरण हुआ है और सडके उखडने तक लगी उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायते उन्हें आगे से न मिले इसका विभागीय अधिकारी ध्यान दें उन्होंने कहा कि सडको को उखडने की एक मुख्य वजह सडक डामरीकरण के लापरवाही के साथ ही सडको पर नाली का निर्माण न होना भी जिससे बरसती जल सडको को क्षति न पहुंचाये वहीं बाईट-बिशन सिंह चुफाल पेयजल मंत्री उत्तराखण्ड व प्रभारी मंत्री पौड़ी 9 रुड़की स्लग-- युवती से बलात्कार कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार एंकर-- दो दिन पहले खानपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरी खुर्द की रहने वाली एक युवती का शव जंगल से मिला था।जिसको लेकर खानपुर थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवती के साथ रेप कर हत्या कर दी थी। बाईट-- सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, एसएसपी हरिद्वार