मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की बच्चियां मामा कहकर बुलाती है । लेकिन मामा के राज में उनकी भांजीया ही सुरक्षित नहीं है । ताजा मामला बेरसिया क्षेत्र के ललरिया का है । यहां पीड़िता फिरदोस खान के पिता प्यारे खान की जमीनी विवाद के चलते 1 साल पहले हत्या कर दी गई । और उनके हत्यारे सईद खान फरार चल रहे हैं और आरोपी के पुत्र और उसके रिश्तेदार पीड़िता की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं । पीड़िता ने बताया कि उनके पक्ष में भोपाल कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट से तक कब्जा दिलाने की आदेश हो चुके हैं बावजूद इसके उन्हें प्रशासन द्वारा अब तक कब्जा नहीं दिलाया गया है और आरोपियों द्वारा लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है पीड़िता ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि अगर उन्हें जल्द ही न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होंगे । बाइट - फिरदोस खान , पीड़िता