प्रदेश के तामपान में लगातार बदलाव हो रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री बढ़ोतरी हुई। अगले 5 दिनों तक तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा। कुछ जगहों पर लू भी चलने की आशंका है। इन पांच दिनों में गर्मी कहर बरपा सकती है । उज्जैन में बड़नगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक के बेटे पर इंदौर में रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि वह भी राजनीति से जुड़ी है। विधायक के बेटे से उसकी मुलाकात हुई और दोस्ती होने के बाद उसने शादी का झांसा देकर इंदौर बायपास स्थित होटल में उसे वेलेंटाइन-डे पर ले जाकर प्रपोज किया। इसके बाद शादी करने का बोलकर नशीला पदार्थ पिलाकर घर लाकर दुष्कर्म किया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ईवीएम और बीजेपी का अजब संयोग है. सारी शिकायतें इन दोनों को लेकर ही होती हैं. शिकायत भी यही होती है कि बटन किसी का भी दबाएं मगर वोट बीजेपी को जा रहा है. उन्होंने मीडिया से सवाल उठाया कि जब भी अवैध रूप से ईवीएम मिलती है वो भाजपा नेताओं के पास क्यों पाई जाती है? प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 10.5ः पहुंच गई है। चार बडे़ शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर की स्थिति ज्यादा खराब है। 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 708 और भोपाल में 502 केस सामने आए हैं। भोपाल में संक्रमण दर 20.08ः है। शुक्रवार को जबलपुर में भी 200 से ज्यादा मरीज मिले, जो 18 सितंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा हैं। उधर, ग्वालियर में 120 पॉजिटिव मिले हैं। देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार मिल गया है। छतरपुर जिले के बकस्वाहा के जंगल की जमीन में 3.42 करोड़ कैरेट हीरे दबे होने का अनुमान है। अब इन्हें निकालने के लिए 382.131 हेक्टेयर का जंगल खत्म किया जाएगा। वन विभाग ने जंगल के पेड़ों की गिनती की, जो 2,15,875 है। इन सभी पेड़ों को काटा जाएगा। धार में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. घटना होलिका दहन की रात की है. यहां एक पत्नी ने दूसरे के प्यार में पागल होकर पति को दर्दनाक मौत दे दी. पुलिस ने मामले की जांच कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. धार कोतवाली टीआई केएस पवार के मुताबिक, 28 मार्च की रात को सूचना मिली थी कि अर्जुन कॉलोनी के सामने खुले मैदान में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. सूचना पर पुलिस वहां गई और छानबीन की. कुछ घंटों की जांच के बाद पता चला कि शव प्रताप पुत्र सांवरिया (36) का है. प्रताप मोहनपुर घड़ी गांव, थाना तिरला का रहने वाला है. विदिशा में सरकारी योजना में रिश्वत लेकर तालाब खोदे जा रहे हैं। रिश्वत लेने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पंचायत सचिव और रोजगार सहायक किसान से 15 हजार की रिश्वत लेते दिख रहा है। घूस लेने के बाद सचिव कहता है- श्अल्लाह कसम, मैं अपने लिए रिश्वत नहीं ले रहा हूं। सचिव कहा रहा है कि जनपद पंचायत सीईओ 15 हजार, फोटो अप्रूव करने के लिए एपीओ के 1 हजार, इंजीनियर 2 हजार, ईई और एई 1-1 हजार रुपए लेगा।श् घूसखोरी का यह वीडियो गांव के ही किसानों ने बनाया है। आरोपी घूस के 15 हजार रुपए पहले ही ले चुका है। कक्षा 9वीं-11वीं की परीक्षा घर से ली जाएगी. ऑफलाइन परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है. ये बयान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच परीक्षाएं ऑफलाइन नहीं ली जा सकती. घरों से परीक्षा देने के दौरान छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र घर पर भेजे जाएंगे. स्टूडेंट्स कॉपियां स्कूल में जमा करायेंगे. ये फैसला बच्चों की सुरक्षा के चलते लिया गया है.