Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Apr-2021

MP में कोरोना का विकराल रूप प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,777 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 1,479 ठीक हुए और 16 मरीजों की मौत हो गई। नए संक्रमितों का प्रदेश में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 18 सितंबर को 2,607 मरीज मिले थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला असम और बंगाल के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अब केरल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. केरल पहुंचे सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें देश छोड़ नेता करार दिया है। बेटे ने कराई पिता की हत्या जबलपुर में रिश्तों में धोखे के बाद बेटे ने पिता की हत्या करा दी। बेटे ने अपनी पत्नी को पिता के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस पर उसने 4 दोस्तों को पिता की हत्या के लिए सुपारी दे दी। प्रोफेसर का सिर धड़ से अलग सागर में हुए सड़क हादसे में इंदौर में पदस्थ महिला प्रोफेसर की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर के बाद प्रोफेसर का सिर कट कर सड़क पर गिर गया, जबकि धड़ कार में ही रह गया। राजस्व वसूली में नया रिकॉर्ड कोरोनाकाल के बावजूद भोपाल नगर निगम ने राजस्व वसूली में नया रिकॉर्ड बना डाला है. नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष 350 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की है। पुलिसकर्मी को लोंगो ने पीटा बैतूल जिले के भैंसदेही क्षेत्र के सिहार गांव में मेला लगाकर जुआ खेला जा रहा था। कुछ पुलिसकर्मी यहां पहुंचे तो लोगों ने इन्हें पीट दिया। पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने अज्ञात लोगों पर ही केस दर्ज किया है। श्यामला हिल्स थाने क्षेत्र में पशु क्रूरता का मामला राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने क्षेत्र में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। घर में घुसे एक आवारा कुत्ते को देखते ही एक युवक ने एयर गन से फायर कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर एक पशु प्रेमी ने श्यामला हिल्स थाने में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी फरार है। ट्रेन को पलटने की रची थी साजिश जबलपुर-इटारसी रेलखंड में नरसिंहपुर जिले के बोहानी रेलवे स्टेशन के आउटर पर इटारसी-छिवकी एक्सप्रेस हादसे का खुलासा हुआ है। यह सामान्य एक्सीडेंट नहीं है बल्कि ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई। ट्रेन की पटरी पर 300mm लोहे का टुकड़ा रखा गया था। यदि ट्रेन स्पीड में होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड पूरे मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी तरफ मार्च के महीने में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के हालात हुए है। अप्रैल माह के दो दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग द्वारा 4 अप्रैल से फिर तापमान बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।