Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Apr-2021

सरकार की तमाम कोशिशों और सख्तियों के बाद भी प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर नाइट कर्फ्यू के साथ ही संडे लॉकडाउन शुरू कर दिया गया। हालांकि इसका असर होता नहीं दिख रहा है। इन तीनों शहरों में ही संडे के लॉकडाउन होने के बाद भी नए केसों में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां जेपी अस्पताल के कोरोना वार्ड में बुधवार देर रात दो मरीजों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि रात में ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई थी, जिसके कारण मरीजों की जान चली गई। कोरोना के बढ़ने के कारण भोपाल समेत इंदौर जबलपुर में पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। चैराहों और तिराहों पर पुलिस लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर सख्ती करते हुए जुर्माना वसूल रही है, लेकिन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदेश में अब 30 अप्रैल तक हर रोज कोरोना का टीका लगेगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है। यानी अवकाश के दिनों में भी कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। अभी तक सप्ताह में 4 दिन वैक्सीनेशन किया जाता था। आदेश में कहा है कि रंगपंचमी के दिन भी वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 3 अप्रैल को भोपाल में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 47 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से स्थापित होने वाली अत्याधुनिक सेक्स सॉरटेड सीमन प्रोडक्शन प्रयोगशाला का शुभारंभ करेंगे। देश की यह दूसरी बड़ी प्रयोगशाला केन्द्रीय वीर्य संस्थान भदभदा में स्थापित की गई है। परियोजना की लागत में 60ः केन्द्रांश और 40ः राज्यांश शामिल है। पश्चिम मध्य रेलवे देश का पहला पूर्ण विद्युतीकृत जोन बन गया है। जोन के अंतर्गत आने वाली 3012 किमी की रेलवे लाइन विद्युतीकृत हो चुकी है। इसका एक बड़ा फायदा ये हुआ है कि डीजल इंजन बंद होने से रेलवे को लगभग 100 करोड़ रुपए की बचत हुई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं पर कोरोना का साया पड़ता दिखाई दे रहा है। अप्रैल के माह में संक्रमण की रफ्तार और तेज होने की संभावना के चलते बोर्ड अब 10वीं-12वीं (हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी) की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। बता दें कि 30 अप्रैल से 10वीं और 1 मई से 12वीं की परीक्षाएं शुरू होनी है। जबलपुर-इटारसी रेलखंड में इटारसी-छिवकी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की बड़ी साजिश रची गई थी। रेलवे की प्रारंभिक जांच में चैंकाने वाली ये बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पटरी पर 300 एमएम का लोहे का एक टुकड़ा रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश रची गई थी। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) जीएम ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं आरपीएफ ने भी अलग से टीम गठित की है। प्रदेश में लगातार मौसम के मिजाज बदल रहे हैं। मार्च में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हुई, जिससे 11 साल पुराना अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं अप्रैल के पहले 2 दिन में गर्मी से राहत मिली। अभी आज और कल दिन का तापमान इसी तरह बना रहेगा, लेकिन 4 अप्रैल से फिर से गर्मी बढ़ेगी। यह सप्ताह के अंत तक 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार मौसम में यह बदलाव उत्तर में से आने वाली हीट वेव के कारण होगा।