राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात दौरे पर हैं । गुजरात दौरे के दौरान उन्होंने नर्मदा-सागर संगम स्थल पहुँच कर सपत्नीक पूजन किया। नर्मदा नदी गुजरात में भरूच के पास अरब सागर में मिलती है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा हमारे लिये साक्षात माँ है, जीवनदायिनी माँ नर्मदा हमें सब कुछ देती हैं। मैं धन्य हूँ आज इस पवित्र स्थल पर आकर। मेरी यही कामना है कि मध्य प्रदेश समृद्ध बने और COVID19 जैसी महामारी समाप्त हो। बाइट -शिवराज सिंह चौहान , सीएम