प्रदेश में आम चुनाव अभी दूर हैं । लेकिन कांग्रेस ने वोटों की राजनीति पहले ही शुरू कर दी है । मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा किसान कॉल सेंटर की शुरुआत की गई है । जिसका मुख्यालय राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बनाया गया है । यहां किसान 0 755 4248 166 पर कॉल करके अपनी समस्याओं को बता सकता है । किसान कॉल सेंटर का गुरुवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में किसान बढ़े हुए बिजली के बिलों , खराब ट्रांसफार्मरों , कर्जमाफी सहित अन्य समस्याओं से परेशान हैं इन समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस ने किसान कॉल सेंटर की शुरुआत की है । और इस कॉल सेंटर पर आने वाली किसानों की समस्याओं को कांग्रेस विभागवार प्रशासनिक स्तर पर समाधान करने का काम करेगी । बाइट - दिनेश गुर्जर , अध्यक्ष किसान कांग्रेस