लॉकडाउन - 2 को लेकर सरकार का फैसला प्रदेश में फिलहाल टोटल लॉकडाउन नहीं होगा. शिवराज सरकार हालात पर नज़र रखे हुए है. आगे स्थिति को देखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कोरोना की भयावता फिर आ रही है. सक्षम चाहते हैं कि कोरोना ना हो और निर्धन चाहते है लॉक डाउन ना हो. सरकार दोनों के बीच का रास्ता तलाश रही है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा राज्य में कोरोना के हालात को लेकर सरकार वेट एंड वॉच की स्थति में है. अभी सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. कोरोना की दूसरी लहर को कंट्रोल करना चुनौती प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को कंट्रोल करना चुनौती बनता जा रहा है। सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर लगा प्रतिबंध एक माह बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए स्कूल फिलहाल नहीं खोले जाएंगे। रंगपंचमी पर सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीदी एक अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू होने जा रही है. जो भी किसान गेहूं की फसल बेचने जाएंगे उनके लिए यह काम की खबर है. इस बार मध्य प्रदेश के करीब 24 लाख से ज्यादा किसानों ने गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार किसानों से 1975 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीदी की जाएगी. सातवां वेतनमान लागू करने पर फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट हुई है। वर्चुअल हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों मंजूरी मिली है। इनमें प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक सहित अन्य अमले के लिए सातवां वेतनमान लागू करने पर फैसला लिया गया है। वेतनमान एक जनवरी 2016 से स्वीकृत किया जाएगा। इंदौरियों को हर महीने 940 रु. टैक्स ज्यादा चुकाना होगा इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए नगर निगम ने भारी भरकम टैक्स का बोझ जनता पर लाद दिया है। डोर टू डोर कचरा गाड़ी को कचरा देने पर रोजाना 10 रुपए के हिसाब से 300 रुपए देने होंगे। गेहूं खरीदी केंद्र दूर बनाए जाने से किसान परेशान रतलाम ग्रामीण के नामली, नौगांवा और शिवपुर सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले गांव के किसानों को 20 से 30 किमी दूर बनाए गए खरीदी केंद्र पर अपनी फसल बेचना पड़ेगी। इसे लेकर किसानों ने कलेक्टर और कृषि मंत्री को शिकायत की है। दमोह में बंद हो बाहरी नेताओं की एंट्री दमोह सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में बाहरी नेताओं की एंट्री पर रोक लगाने की मांग उठी है. ये मांग कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने की है. उन्होंने कहा कोरोना का संक्रमण पूरे प्रदेश में तेजी के साथ फैल रहा है. ऐसे में वह चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि दमोह में बाहरी नेताओं की एंट्री बंद होना चाहिए प्रारंभिक परीक्षा 20 जून को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को आगे बढ़ा दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब यह प्रारंभिक परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। 4 अप्रैल को रीवा जिले में लॉकडाउन का निर्णय रीवा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 4 अप्रैल को रीवा जिले में लॉकडाउन का निर्णय लिया है। रीवा प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां पूरे जिले में संडे को लॉकडाउन किया गया है। इससे पहले प्रदेश में इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत 12 शहरों में लॉकडाउन है। भोपाल का पारा अधिकतम 41 डिग्री तक मध्यप्रदेश में इस साल मार्च में ही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। राजस्थान और गुजरात से आ रही है गर्म हवा ने प्रदेश के 9 जिलों में लू के आसार बन गए हैं। भोपाल का पारा अधिकतम 41 डिग्री तक पहुंच गया है। ReplyForward