Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Mar-2021

राजधानी भोपाल में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है। हालत इतने बदतर है कि कोविड मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार को दिनभर वेटिंग रही।मुश्किल ऐसी कि अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची थी। कुछ शमसान घाटों पर लकड़ियों का बस एक दिन का स्टॉक बाकी हैं। प्रदेश में मार्च से ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। तीन दिन से गर्म हवाएं चलने से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई है। हालांकि 4 और 5 अप्रैल से फिर तापमान में बढ़ोतरी होने की बात कही है। राजधानी भोपाल में एक सनकी पुलिसकर्मी ने शादी का रिश्ता तोड़ने से नाराज़ होकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें युवती के भाई की मौत हो गयी और मां घायल हो गयी. आरोपी पुलिसकर्मी शादी का प्रस्ताव लेकर युवती के घर गया था. युवती के परिवारवालों ने शादी से इंकार कर दिया तो नशे में धुत पुलिस वाले ने अपनी सरकारी रायफल से फायरिंग कर दी. दमोह उप चुनाव ने मध्य प्रदेश की सियासत में गर्मी एक बार फिर बढ़ा दी है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मुकेश नायक के भाई सतीश नायक ने भाजपा का दामन थाम लिया है. मुकेश नायक ने भी एक बयान देकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. मुकेश नायक ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी नहीं राजनीति छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. एक अप्रैल गुरुवार से जिंदगी में कई बदलाव होने वाले हैं। मोबाइल, टीवी, एसी, फ्रिज, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल के कीमतों में इजाफा हो सकता है। वहीं लोगों के सैलरी स्ट्रक्चर में भी बड़ा बदलाव हो जाएगा। अब सैलरी का 50 प्रतिशत बेसिक सैलरी होगा। जिले में 62 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों से गेहूं की खरीद होगी। वहीं कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण में 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। प्रदेश के सभी जिलों में 700 थानों में अब ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित हो जाएगा। महिला अपराधों में त्वरित मदद पहुंचाने की ये बड़ी पहल शुरू की जा रही है। हाईकोर्ट के प्रशासनिक जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव वर्चुअल कार्यक्रम में शाम 4.30 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। जबलपुर के 33 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू हो रहा है। अन्य थानों में पहले से ये संचालित है। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार तेज हो गई है। ऐसे में अस्पतालों में सीमित संसाधनों को ध्यान में रखकर सरकार ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें होम आइसाेलेशन के नियम में बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक घर में रहकर इलाज कराने वालों की निगरानी के लिए जिला कोविड एवं कमांड सेंटर को नई किट सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसी तरह, बड़े अस्पतालों में गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर बेड उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि कम लक्षण वाले मरीजों का इलाज कोविड सेंटर में ही किया जाएगा। राजधानी में रंगपंचमी पर भी होली जैसी सख्ती रहेगी। लोग सामूहिक रूप से रंग नहीं खेल सकेंगे। जुलूस, गेर आदि पर पहले से ही प्रतिबंध है। इस दिन स्थानीय अवकाश भी रहेगा। इस वजह से लोगों को घर पर ही रहने को कहा गया है। शुक्रवार को रंगपंचमी के अलावा गुड फ्राइडे भी रहेगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर दोपहर तक दुकानें बंद रहती हैं। हालांकि इनके खोलने पर वर्तमान में कोई प्रतिबंध नहीं है। सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहता है। इस वजह से लोगों को घर पर रहकर त्योहार मनाने के लिए कहा गया है। जंगल से अच्छी खबर आई है। बीते सवा महीने में रातापानी सेंचुरी में 4 बाघिनों ने 8 शावकों को जन्म दिया है। सेंचुरी के बीट गार्ड के मुताबिक तीन बाघिनों ने दो-दो, एक ने तीन शावक जन्मे। इनमें से एक कमजोर था, जो पिछले दिनों भटककर कोलार फिल्टर प्लांट तक आ गया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल वन विभाग के ट्रैप कैमरों में अभी एक बाघिन और दो शावकों की तस्वीर कैप्चर हुई है। तीन अन्य की लोकेशन तलाशने के लिए 20 जगह 80 ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। प्रदेश में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) के 75 और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के 48 टोल पर अफसरों और विधायकों के वाहनों का फास्टैग लेन का खर्चा सरकार द्वारा उठाए जाने पर विचार चल रहा है। इस बारे में लोक निर्माण और परिवहन विभाग के बीच बातचीत चल रही है। चूंकि फास्टैग लेन का टोल एडवांस दिया जाना है।फिलहाल इस बुलेटिन में इतना ही नमस्‍कार