अलर्ट पर मध्यप्रदेश प्रदेश में सोमवार से अचानक तेज गर्मी शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में लू के थपेड़े महसूस किए गए है मौसम विभाग में 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दमोह विधानसभा-55 के उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ताधारी व विपक्षी दल ने जीत के लिए ताकत लगानी शुरू कर दी है। मंगलवार को दमोह उपचुनाव से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह का नामांकन भरवाने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज नेता दमोह पहुंचे। पैसा नहीं था तो सीएम क्यों बने ? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि ''पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते थे कि कमलनाथ कहते थे कि पैसा नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया. जब पैसा नहीं था तो मुख्यमंत्री क्यों बने? 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल प्रदेश में छोटे बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। पहली से लेकर 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे। 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से संचालित की जा सकेंगी। इसमें पेरेंट्स की सहमति जरूरी होगी। सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे को हटाया राज्य सरकार ने आखिरकार भोपाल के सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे को हटा दिया है। वाणिज्यिक कर विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए दुबे को ग्वालियर मुख्यालय में पदस्थ किया है। जबकि ग्वालियर के सहायक आबकारी आयुक्त अजय शर्मा को भोपाल में पदस्थ किया गया है। सिंधिया जी 10 नंबरी ? दमोह उपचुनाव में भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची में राजसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10 वे नंबर पर आने पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा निशाना साधा है। सलूजा ने कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम 10 वे नंबर पर आया है। इसके पहले भी उपचुनाव में भी सिंधिया का नाम दसवे नंबर पर था , आख़िर भाजपा क्यों उन्हें बार- बार दस नंबरी ही क्यों बताती है ट्रक की चपेट में आने से कटा सिर इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हादसे में 11 साल की बच्ची तमन्ना की गर्दन कट गई। बस में बैठी बच्ची ने उल्टी करने के लिए खिड़की से बाहर गर्दन निकाली थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से उसका सिर कट गया। इससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। शिवराज 14वें और सिंधिया 24वें नंबर पर पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की संशोधित सूची जारी कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इस सूची में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम जोड़ा गया है। मण्डल अध्यक्ष पर बलात्कार का मामला दर्ज जबलपुर शहर से बीजेपी युवा मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ. बीजेपी नेता पर महिला का MMS बनाकर उसके पति को ब्लैकमेल करने के आरोप लगे है पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित करने की मांग प्रदेश शासन के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित करने की मांग की जा रही है। उम्मीदवारों का कहना है कि कोरोनावायरस के जानलेवा खतरे के बीच परीक्षा देना संभव नहीं है। इतने तनाव में तो पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है।