पौड़ी जिले के जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ अपने आवास पर सौहार्दपूर्ण होली मनाई,जो पूरे जिले के लिए एक मिसाल बन गयी ,पहाड़ी मूल से नाता न होते हुए भी जिस तरह से उन्होंने पहाड़ी अंदाज में होली मनाई वो बेहद खास रही,जिसमे पहाड़ी गीत संगीत को भी बढ़ावा दिया गया,कोरोना की गाइडलाइन ,और उचित सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखते हुए होली मनाई गई,पौडी जिले में ऐसा पहला अवसर रहा जब जिलाधिकारी ने अपने आवास पर कोई त्योहार सभी जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ मनाते हुए यहाँ के स्थानीय परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है,उनकी इस पहल से आने वाला समय पौड़ी जिले के लिए बेहतर हो सकता है,उनकी इस तरह की पहल की बच्चों ने भी काफी सराहना की। जल ही जीवन है किनारे पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करती हैं लेकिन जल विभाग के अधिकारी इस नारे पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं जिसका उदाहरण मंगलौर कस्बे में देखने को मिल जाएगा पिछले 3 महीने से टेस्टिंग के नाम पर रोजाना लाखों लीटर पेयजल नालियों में बहाया जा रहा है जगह जगह सड़क की खुदाई कर पाइप से पानी का बहाव जारी है ऐसी स्थिति में जगह जगह पानी भर जाता है जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है हल्द्वानी का सबसे बड़ा बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में भारी खून की कमी हो गई है ब्लड बैंक में खून उपलब्ध नहीं होने के चलते तीमारदारों को खून के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है यहां तक कि कई ब्लड ग्रुप के खून भी उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने लोगों से ब्लड डोनेट के लिए गुहार लगाई है इसी कामी को दूर करने के लिए भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक सामने आये है उन्होंने निस्वार्थ सेवा के तहत रक्तदान किया उनेक नेतृत्व में आठ लोगों ने रक्तदान किया है इस दौरान चिकित्सा अधिकारी ऊषा भट्ट ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।वही रक्तदान के उपरान्त पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा कि आज देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना नामक त्रासदी से जूझ रहा है और इसी कारण है सरकारी अस्पतालो में आम जनता स्वैच्छिक रक्तदान करने से बच रही है जिसके कारण सरकारी अस्पतालो में रक्त की कमी हो रही है और आम जनता परेशान हैरान है। रानीपुर कोतवाली के गैस प्लांट चैकी क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी के एक घर मे चाय बनाते समय गैस के सिलिंडर में अचानक आग लग गई गैस सिलेंडर में आग लगने से पूरे मकान में भगदड़ मच गई आग लगने से कमरे में रखा सामान जलकर खाक हो गया और एक बालिका आग में झुलस गई आग लगने से आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए फायर विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम से पहले ही स्थानीय निवासियों द्वारा रेत और पानी से आग पर काबू पाया गनीमत रही कि सिलिंडर फटा नहीं अगर गैस सिलिंडर फट जाता तो हादसा और बड़ा हो सकता था। एंकर,काग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेन्द्र सिंह क्वीरा ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एंव राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है उन्होंने कहा हम सब उत्तराखंडवासी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से दुआएं मांगते हैं उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामना है कि प्रदेश के विकास पुरुष व जनप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। हल्द्वानी पुलिस ने बीते शुक्रवार को कलावती कॉलोनी के व्यापारी भगीरथ सुयाल की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। एसएसपी प्रीति प्रियर्शिनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की भगीरथ सुयाल हत्याकांड के एक आरोपी राहुल घनेला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी पवन पाल अभी फरार है, हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार व्यापारी भगीरथ सुयाल की हत्या का कारण लड़ाई झगड़ा है भागीरथ के घर के सामने झगड़ा कर रहे लोगों को रोकने पर राहुल घनेला और पवन पाल ने डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी पकड़ा गया उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की कोविड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एंजीटन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वे कोटद्वार से देहरादून आकर आरटीपीसीआर टेस्ट कराएंगेबेस अस्पताल के पीएस डॉ. बीसी काला ने बताया कि सोमवार सुबह पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को बुखार, गले में दर्द और बदन दर्द हुआ। दोपहर में वे अपनी पत्नी नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी के साथ बेस अस्पताल पहुंचे। सल्ट विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने नामांकन दाखिल किया भाजपा शर्ट सीट पर जीत के लिए अस्वस्थ है और उनका मानना है की पिछली बार से अधिक मतों से इस बार बीजेपी इस उपचुनाव को जीतेगी क्योंकि दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण काम किए हैं जिनको लेकर वहां की क्षेत्रीय जनता जीना के भाई पर अपना भरोसा जताए गी और विकास की बयार को बीजेपी उसी गति से आगे बढ़ाएगी बाइट ....विनोद सुयाल प्रदेश प्रवक्ता भाजपा सल्ट उप चुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज प्रेस को स्टार प्रचारकों की सूची उपलब्ध करवाते हुए धस्माना ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश समेत कुल तीस लोगों को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, खादी ग्रामोद्योग एवं लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री गणेश जोशी द्वारा सैनिकों के सम्मान तथा उनके कल्याण से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ विधान सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिकों की भूमि है और लगभग भारत का हर पाॅंचवा सैनिक उत्तराखण्ड से है। इसी को देखते हुए हमारी सरकार सैनिकों के सम्मान तथा उनके कल्याण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है।