Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Mar-2021

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में जारी की 500 प्रश्नों वाली प्रश्न बैंक को पूरी तरह से बदलकर जारी किया है। ऐसे में छात्रों को अब जो प्रश्न बैंक स्कूलों से मिल रही है, उसी के आधार पर आगामी प्री-बोर्ड व बोर्ड परीक्षाएं होंगी। अगर छात्रों ने प्री-बोर्ड परीक्षा को पास कर लिया, तो वे यह मान सकते हैं कि बोर्ड परीक्षा भी आसानी से पास हो जाएगी। दोनों परीक्षाओं के पेपर इसी प्रश्न बैंक में से तैयार किए जाएंगे। चैत्र महीने के पहले दिन ही गर्मी तेवर दिखाने लगी है। राजधानी समेत पूरे मध्यप्रदेश में दिन का पारा अचानक बढ़ गया। दो दिन में ही दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक हो गया। इसी का असर है, दो दिन पहले जहां रात में ठंडक हो गई थी, वहीं अब गर्मी ने परेशान कर दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन में रात का पारा और बढ़ने की उम्मीद जताई है। विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत की उम्मीद कम ही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छतरपुर, सागर, दमोह, होशंगाबाद और दतिया में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। ऑनलाइन जालसाजों ने फ्रॉड करने का नया तरीका निकाला है। ओटीपी के बाद अब आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करने में लगे हैं। ऐसे ही मामले में जालसाजों के चक्रव्यू में फंसे व्यक्ति ने साइबर क्राइम से शिकायत की है। आरोपियों ने पीड़ित को वीडियो कॉल पर न्यूड लड़की से बात कराकर स्क्रीन शॉट ले लिया। अब इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। मैट्रिमोनी वेबसाइट पर शादी के लिए लड़कों का प्रोफाइल भेज महिला डॉक्टर से ठगी का मामला सामने आया है। घटना लोहिया बाजार में 24 फरवरी से 20 मार्च के बीच की है। पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। शामगढ़ में होली का उत्सव मातम में तब्दील हो गया। यहां शामगढ़ के नजदीक ग्राम जूनापानी के यहां स्थित तालाब में तीन दोस्त डूब गए। तीनों 11वीं में साथ ही पढ़ते थे। इनमें से एक को तैराक ने बचा लिया, जबकि दो की मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई फिरोज कुरैशी ने बताया, गोपाल (17) पिता श्याम सुंदर व्यास, विशाल (17) पिता अशोक बैरागी व संस्कार (16) पिता विनोद तीनों निवासी शामगढ़ नगर सुबह घर से होली खेलने निकले थे। रंग खेलने के बाद दोपहर करीब 1 बजे तीनों 5 किमी दूर जूनापानी ग्राम स्थित नहाने के लिए तालाब पर पहुंचे। यहां नहाते समय गोपाल व विशाल की डूबने से मौत हो गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने महिला को नशीला शरबत पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका वीडियो बनाया और फोटो खींचे। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए मांगे। यही नहीं, आपत्तिजनक वीडियो और फोटो महिला के पति को भी भेज दिए। महिला ने थाने में शिकायत की है। कोविड संक्रमित के मामले में इंदौर में नया रिकार्ड बना। 3751 सैंपलों की जांच में एक ही दिन में 628 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में बड़ी तादाद में नए मरीज मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। यही नहीं इंदौर में लगातार पांचवें दिन 600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत रही। इंदौर में पिछले पांच दिनों में 3071 संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि सोमवार को 367 मरीजों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर पहुंचे। दो लोगों की मौत भी हुई है। इस तरह शहर में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 959 तक पहुंच चुका है।