राज्य
राजधानी भोपाल के बिशन खेड़ी गांव में एक विमान क्रैश हो गया । घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि विमान में 2 ट्रेनी पायलट सहित कुल तीन पायलेट सवार थे । यह विमान बिशन खेड़ी गांव के खेत में क्रैश हुआ । हादसा होते हुए देख गांव के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों पायलटों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया । विमान किन कारणों से क्रैश हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं लगी है ।