1 वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी मौत ज्जैन में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बीच एक स्वास्थ्य कर्मी (Health worker) की मौत ने सबको चिंता में डाल दिया है. चिंता इसलिए क्योंकि जिस कर्मचारी की मौत हुई उसे एंटी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे. वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद किसी स्वास्थ्यकर्मी की मौत का संभवत: ये देश में पहला मामला है. 2 COVID-19: अब फ्री में इलाज नहीं कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही लोगों की चिंता बढ़ गई है। उज्जैन जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिससे सरकारी अस्पतालों के सभी बेड फुल हो गये हैं। अब अगर मरीज मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का रुख करते हैं, तो उनको मुफ्त में इलाज नहीं मिल सकेगा। मेडिकल कॉलेज में केवल आयुष्मान कार्ड वालों को ही फ्री इलाज मिल रहा है। बाकी मरीजों को इलाज का खुद ही खर्ज उठाना पड़ेगा। 3 कोरोना से 8 साल के बच्चे की मौत इंदौर में इलाज के दौरान कोरोना से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला था। 16 मार्च को उसे बुखार आया था। उसे डॉक्टरों को दिखाया गया। बच्चे की हालत गंभीर होने पर परिजन इंदौर लेकर आए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यहां पर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई पर डॉक्टरों को इतना समय नहीं मिल पाया कि उसे बचा सकें। 4 भोपाल में आज से नाइट कर्फ्यू 9 बजे से भोपाल में होली समेत दूसरे त्योहारों पर सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है। अब लोग सिर्फ घर पर रहकर ही त्योहार मना सकते हैं। होली पर सोमवार के दिन प्रशासन ने अघोषित लॉकडाउन कर दिया है। जो आदेश जारी हुआ है, उसके अनुसार सोमवार को सभी दफ्तर, दुकानें और मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगे। 5 कोरोना ने फीके किए रंग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके मध्यप्रदेश में अब सख्ती शुरू हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 1885 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 282174 हो गई है। 6 MP में किसानों को मिलेंगे सम्मान-कार्ड ध्य प्रदेश सरकार अब किसानों को किसान सम्मान कार्ड देगी. इस कार्ड में कृषि को उन्नत बनाने और कृषि संबंधी योजनाओं से किसानों को लाभ पहुंचाने की सारी जानकारी दी जाएगी. 7 MP में 2091 नए कोरोना संक्रमित मिले मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बीते दिनों में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एमपी में पिछले 24 घंटे में 2091 नए कोरोना केस मिले हैं. कोरोना वायरस ने पिछले 48 घंटे में राज्य में 18 लोगों की जान ली है.