राज्य
भोपाल के नए मास्टर प्लान को लेकर राजधानी वासियों को बेसब्री से इंतजार है । लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी नए मास्टर प्लान को सरकार लागू नहीं कर पाई है। जिसके चलते राजधानी भोपाल में सुनियोजित तरीके से विकास नहीं हो पा रहा है । और अवैध निर्माण कार्य लगातार जारी है । इतना ही नहीं कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाए जा रहे नए मास्टर प्लान में कई खामियां बताए हैं । कांग्रेस का आरोप है कि नए मास्टर प्लान में बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया , कलियासोत और केरवा डैम की वन भूमियों पर भी सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए वहां कंस्ट्रक्शन वर्क की अनुमति दे रही है । जिससे जंगल उजड़ रहे हैं । बाइट - शबिस्ता जकी , एडवोकेट एवं पूर्व पार्षद