Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Mar-2021

कोरोना के कारण भोपाल में पहली बार होगा यह भोपाल में पहली बार होलिका दहन रात की जगह सुबह सवा छह बजे किया गया। श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया, समिति के पदाधिकारियों और सभी होलिका दहन समितियों के साथ गुरुवार को बैठक की गई। इसमें ये निर्णय लिया गया है। 24 घंटे में 1885 संक्रमित मिले, 9 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 1885 नए केस मिले हैं। यह पिछले 6 महीने में एक दिन का सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 6 सितंबर को 1885 संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसाें का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है। छिंदवाड़ा में 56 घंटों का लॉकडाउन दूसरी तरफ इंदौर में प्रशासन ने इस रविवार के साथ होली के दिन सोमवार दो दिन तक लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। छिंदवाड़ा में शनिवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक लगातार 56 घंटों का लॉकडाउन का फैसला किया गया है। 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी होगी शुरू मध्य प्रदेश में 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू होगी । यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है । उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी और किसानों को ओने पौने दामों पर बाजार में फसल बेचने की जरूरत नहीं है । अगर उन्हें समर्थन मूल्य से अधिक दाम बाजार में मिलते हैं । तो ही वह अपनी फसल बाजार में बेचे । किसानों की मदद के लिए कांग्रेस PCC दफ्तर में खोलेगी हेल्प सेंटर मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) किसानों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन शुरू कर रही है. इसका कंट्रोल रूम पीसीसी (MPCC) दफ्तर में होगा. किसान अपनी समस्या और शिकायतें यहां दर्ज करा सकेंगे. CM शिवराज की पहल के बाद महावीर की याद संजोये घर लौट आयी सुंदरी... सुंदरी घर लौट आयी. वही सुंदरी बाघिन ( Tigress ) जिसे एमपी सरकार ने बाघ पुनर्वास योजना के तहत 3 साल पहले उसके साथी महावीर सहित ओडिशा (Odisha) सरकार को सौंपा था. लेकिन सुंदरी अकेली आयी है. उसके साथी महावीर की ओडिशा में मौत हो चुकी है. फिलहाल सुंदरी को कान्हा नेशनल पार्क में रखा गया है. असम के रण में सीएम शिवराज असम के चुनावी रण में पलासबाड़ी पहुंचे सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए इंडियन नेशनल कांग्रेस यानी INC और राहुल गांधी का नया मतलब गढ़ दिया. 9 हजार सैलरी पाने वाले रोजगार सहायक ने 8 साल में बनाई करोड़ों की संपत्ति आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक के यहां छापेमारी की है. इस छापेमारी में रोजगार सहायक के पास करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति मिली है. गौरतलब है कि आरोपी कर्मचारी की सैलरी महज 9 हजार रुपए महीना है. इतनी सैलरी में करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाने की लोकायुक्त द्वारा जांच की जा रही है.