जगजाहिर हुआ सीएम शिवराज का शराब प्रेम - कमलनाथ मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार शराबबंदी को लेकर पहले से विवादों से घिरी नजर आ रही थी अब शराब को लेकर एक नए फैसले से एक बार फिर निशाने पर आ गई है। बताया जा रहा है कि अब प्रदेश में बार संचालक मदिरा का दोगुना भंडारण कर सकेंगे, इतना ही नहीं होटल, बार के अलावा अब परिसर में भी शराब परोसी जा सकेंगी, रेस्टारेंट-बार-होटल-क्लब अब नाममात्र का शुल्क देकर रात दो बजे तक शराब परोस सकेंगे। शिवराज सरकार के इस फैसले पर पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि शिवराज जी बाते भले नशाबंदी , शराबबंदी की ख़ूब करे लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है ? बार में शराब के दोगुना भंडारण के फैसले से सीएम शिवराज का शराब प्रेम जगजाहिर हो गया है। शराबबंदी- नशाबंदी की बात सिर्फ़ जुमला बन कर रह गई है, इन फ़ैसलों से शिवराज सरकार का शराब प्रेम जगज़ाहिर हो रहा है ?