राजधानी भोपाल के बोट क्लब के पास वन विहार में घड़ियाल और मगरमच्छ दिखाई देना आम बात है लेकिन जब यह मगरमच्छ आपको बन बिहार के बाहर दिखाई देगा तो आप इसे क्या कहेंगे । जी हां वन विहार से सटे भदभदा डैम में दिनदहाड़े मगरमच्छ तैरता नजर आया । तो वहां मौजूद लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि जिस दिन में यह मगरमच्छ दिखाई दे रहा है इस दिल में कई नौजवान और बच्चे नहाते हैं । और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी मगरमच्छ और घड़ियाल इस डेम में नजर आ चुके हैं । लेकिन बावजूद इसके वन विभाग की टीम ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया इतना ही नहीं इससे पहले भी कलियासोत डैम पर नहाने गए दो युवकों पर मगरमच्छ ने हमला भी कर दिया था ।