Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Mar-2021

बिहार की विधानसभा से बीते दिन जो दृश्य सामने आए, उसकी हर कोई निंदा कर रहा है. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने भी बुधवार को ट्वीट कर इस मसले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होने लिखा कि नीली शर्ट पहना शख़्स पटना का DM है जो माननीय विधायक को धक्का दे रहा है। दो माननीय विधायकों को घसीटा जा रहा है और प्रशासन का अधिकारी जूते से विधायक को लात मार रहा है। दरअसल , RJD ने मंगलवार को पटना में पुलिस अधिनियम बिल 2021 के विरोध में विधानसभा तक पैदल मार्च किया था। तेजस्वी और तेजप्रताप इसकी अगुआई कर रहे थे। उनके साथ हजारों समर्थक थे। लेकिन, कुछ ही देर में मार्च ने हिंसक स्वरूप ले लिया। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसमें एक जवान के सिर में चोट आई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। RJD का आरोप है कि इस लाठीचार्ज में उसके कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। दूसरी ओर पुलिस का आरोप है कि RJD के कार्यकर्ता झोले में पत्थर और ईंट के टुकड़े भरकर लाए थे।