राज्य
मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाडन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसे गंभीरता से लेने की जरुरत है। ऐसे में संक्रमण की चैन तोड़ने की जररुत है। इसके लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को 1700 से ज्यादा केस आए हैं। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रहाी है। मैंने बुधवार को सुबह एक समीक्षा बैठक की है, लेकिन देर शाम उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। जिसमें कई फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों व धर्मगुरुओं को पत्र लिखकर सहयोग करने की अपील करुंगा।