राज्य
भोपाल के पूर्व महापौर और भाजपा नेता आलोक शर्मा की सोमवार को एक कार्यक्रम में जुबान फिसल गई। अलोक ने शिवराज सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम अली बाबा 40 चारों में गिना दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आलोक शर्मा कांग्रेस के नेताओं को अली बाबा 40 चोरों की टीम बता कर नाम गिना रहे थे। इस मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि वह डॉ. गोविंद सिंह का नाम ले रहे थे। भूलवश मेरा नाम ले लिया। जबकि शर्मा ने डॉ. गोविंद सिंह का नाम भी अलग से लिया।