Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Mar-2021

शिवराज सरकार वर्ष 2021-22 के लिए बार लाइसेंस के लिए नई पॉलिसी को मंजूरी दे सकती है। आबकारी विभाग ने प्रस्तावित किया है कि प्रदेश में होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट और क्लबों के बार रात 2 बजे तक खुल सकेंगे। वर्तमान में बार बंद होने का समय रात 12 बजे है, लेकिन 2 घंटे के लिए 5 हजार रुपए फीस जमा करने पर रात 2 बजे तक बार खोले रखने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन यह अनुमति साल में 8 बार ही मिल सकेगी। इसके लिए कलेक्टर को अधिकृत किया जा रहा है। कलेक्टर चाहे तो अनुमति ना भी दे। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। कैबिनेट की 24 मार्च को होने वाली बैठक में 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को वैध करने संबंधी प्रस्तावित बिल को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अवैध निर्माण की कंपाउंडिंग करने की सीमा 10ः से बढ़ाकर 20ः करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। दोनों प्रस्तावों को शिवराज कैबिनेट मंजूरी दे देती है, तो विधेयक को अध्यादेश के माध्यम से लागू करने की तैयारी है। इसके बाद नियम बनाए जाएंगे। मंगलवार शाम को छब्ठ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक ड्रग डीलर की तलाश में इंदौर पहुंची। छब्ठ के अधिकारियों ने शहर के एमआईजी इलाके में स्थित मल्टी के फ्लैट नंबर 401 की तलाशी ली, यह फ्लैट हेमंत शाह के नाम से है। जानकारी के अनुसार हेमंत लम्बे समय से इंदौर में ही रहता था। कई साल पहले वह गोवा शिफ्ट हो गया था। उसने वहीं रहकर अपना साम्राज्य फैलाया था। मालवा-निमाड़ के जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं-चना की खरीदी अब 27 मार्च से शुरू होगी। पहले यह 22 मार्च से शुरू होना थी, लेकिन अपरिहार्य कारण बताकर शासन ने निरस्त कर दी थी। मंगलवार देर शाम प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति फैज अहमद किदवई ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। पत्र के माध्यम से उन्होंने कलेक्टर्स को समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र अंतर्गत 10-10 किसानों को मैसेज जारी करने के निर्देश दिए हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बार फिर खुशी का और जश्न का माहौल है। यहां की 2 बाघिनों ने 2-2 शावकों को जन्म दिया है। इन नए मेहमानों के कारण पार्क में रौनक आ गई है। छतरपुर जिले की किशनगढ़ रेंज में बाघों की पुनर्वास के बाद पहली बार बाघिन ने शावकों को जन्म दिए हैं। पीटीआर के ज्वाइंट डायरेक्टर ईश्वर रामहरि जरांडे ने बताया कि सोमवार को कैमरा ट्रेप पद्धति से 4 नए शावक मेहमानों को देखा गया है। जिसमें पन्ना कोर रेंज के रमपुरा के पास 2 शावकों को पी-223(22) ने जन्म दिया है। इस बाघिन की उम्र करीब 3 साल बताई गयी है। लाॅकडाउन में शराब की जगह सैनिटाइजर पीने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस को दो भाइयों के शव एमपी नगर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के सामने मिले, जबकि तीसरे भाई का शव जिंसी स्थित रविदास काॅलोनी के कमरे में मिला। एमपी नगर थाना प्रभारी सूर्यकांत अवस्थी के मुताबिक 50 से 55 वर्षीय तीन भाई पर्वत अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार और भूरा अहिरवार एमपी नगर जोन-1 स्थित एक लोहे की दुकान पर हम्माली करते थे। भूरा अपने परिवार के साथ बंजारी में रहता था। जबकि रामप्रसाद ने तीन-चार दिन पहले ही जिंसी, जहांगीराबाद स्थित रविदास काॅलोनी में कमरा किराए से लिया था।