Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Mar-2021

'आप जहां भी हो सरेंडर कर दो' - रामबाई बहुचर्चित देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड में फरार गोविंद सिंह से उनकी विधायक पत्नी रामबाई ने फरियाद की है। विधायक रामबाई ने सोशल मीडिया के जरिए फरार पति से सरेंडर करने की अपील की है। रामबाई ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आप जहां कहीं भी हो आज ही सरेंडर कर दो। राज्य पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर पर छेड़छाड़ का आरोप मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर एनके स्वर्णकार पर कैंटीन संचालिका ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला मैनेजर के पास कैंटीन के अकाउंट क्लियरेंस के लिए गई थी। महिला के मुताबिक मैनेजर बोला- 'मैडम आपमें आकर्षण बहुत है। मैं आपसे मित्रता करना चाहता हूं। अगर मेरा साथ दोगी तो जमीन से आसमान पर बैठा दूंगा।' महिला की शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने मैनेजर पर छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है। छेड़छाड़ से तंग 11वीं की छात्रा ने जान दी छेड़छाड़ से परेशान होकर 11वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। 16 साल की नाबालिग ने सुसाइड नोट में कॉलोनी के ही एक लड़के का नाम लिखा है। आरोपी 12वीं में पढ़ता है और छात्रा का सीनियर है। स्कूल आते-जाते समय वह छात्रा को रोक लेता था। छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे प्रदेश में एक साथ बजा सायरन मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे 2 मिनट के लिए प्रदेशभर में सायरन बजाया गया। इस दौरान लोगों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने का संकल्प लिया। वहीं राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस अभियान में शामिल हुए। क्या सायरन की नौटंकी से भाग जाएगा कोरोना : कमलनाथ प्रदेश सरकार के सायरन बजाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि यह सिर्फ एक नौटंकी है, ताली बजाओ ,सायरन बजाओ, इस नाटक-नौटंकी से आज जनता थक चुकी है। मध्य प्रदेश की जनता बहुत समझदार है। इस नाटक-नौटंकी से क्या कोरोना संक्रमण नहीं होगा, कोरोना भाग जायेगा। ग्वालियर में दर्दनाक हादसा ग्वालियर में भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है । यह घटना बस और ऑटो के बीच टक्कर से हुई है । इस दुखद घटना पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने दुख व्यक्त किया है और इस पूरी घटना की जांच के आदेश भी उन्होंने दिए हैं इसके अलावा सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया गया है । आलीराजपुर में भगोरिया का ऐसा रंग कि पैर रखने की जगह नहीं मालवा-निमाड़ सहित MP के आदिवासी अंचल में भगोरिया की मस्ती छा गई है। कोरोना के बीच आलीराजपुर जिले में भगोरिया का ऐसा रंग चढ़ा कि मेले में पैर रखने की जगह नहीं थी। आदिवासियों की कुर्राट (विशेष तरह की आवाज निकालना) और मांदल की थाप ने सरकार की मास्क और सोशल डिस्टैंस की अपील को जैसे दबा ही दिया। 5 जिलों में कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति कांग्रेस ने दमोह सहित पांच जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। अनूपपुर जिला अध्यक्ष दो बार के विधायक अनूपपुर फंदेलाल मार्को को बनाय गया है। दमोह अनपूपुर के अलावा दतिया में अशोक दांगी, रतलाम शहर में हर्षविजय गहलोत और हरदा में ओम पटेल की नियुक्ति की गई है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की दादागिरी सागर के मालथौन थाना क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की दादागिरी का मामला सामने आया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने दलित युवक के घर में घुसकर पति-पत्नी को पीटा और बाइक जलाकर घर में आग लगाने का प्रयास किया। फरियादी दंपती की शिकायत पर पुलिस ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ हत्या के प्रयास और एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आरोपी मदन दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री के सामने रो पड़ी छात्रा राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर में स्थित नूतन कॉलेज में आयोजित 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' कार्यक्रम में उस वक्त सन्नाटा छा गया, जब एक छात्रा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से बात करते हुए रो पड़ी। छात्रा ने मंत्री को बताया कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण सभी विधार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया गया था। ऑनलाइन सूची में उसका नाम भी सेकंड ईयर के लिए प्रमोट किया गया। उसने सेकंड ईयर की फीस भी जमा कर दी है, लेकिन अब फीस लौटाते हुए दोबारा फर्स्‍ट ईयर क्लियर करने को कहा जा रहा है। उसने रोते हुए कहा- सर, आप मैडम से बोलेंगे तो मेरा साल बर्बाद होने से बच सकता है।