सरोवर नगरी नैनीताल के मन्नु महारानी होटल से निकाले गये कर्मचारियों को कई राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने मन्नु महारानी होटल प्रबंधन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा भारत का सविधान किसी की मनमानी से नही चलता है। अब मन्नु महारानी से निकले गये होटल कर्मचारी आर पार की लड़ाई का भी मन बना चुके हैं।सभा को यूकेडी नेता के एल आर्य, खीम सिंह बिष्ट समेत कई लोगों ने कर्मचारियों की जायज माँग को सही बताया। अवैध कारोबार करने वाला कितना ही शातिर क्यो ना हो कानून के लम्बे हाथो से ज्यादा देर तक नही बच पाता .. भाववनपुर पुलिस ने काली नदी चौकी भगवानपुर थाना प्रभारी सी आई यू और मंगलौर सी ओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सिकन्दरपुर भैंसवाल से 50 लाख रुपये की स्मेक बरामद करने के साथ ही एक महिला को गिरफ्तार किया है हालांकि एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है .. बाईट ,परमेन्द्र सिंह डोभाल एस पी देहात उत्राखंड सरकार के मंत्री व अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। अमेठी जिले के विकास के लिए मंत्री जी ने सर्वसम्मति से 05 अरब 59 करोड़ 68 लाख रूपये की जिला योजना समिति में स्वीकृति प्रदान की।प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना की जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। विकास कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूरा हों, जिससे समस्त जनपदवासी लाभान्वित हो । प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, खादी ग्रामोद्योग एवं लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री गणेश जोशी द्वारा अपने विधान सभा कक्ष में लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मसूरी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सडक मोटर मार्ग के निर्माण, डामरीकरण और सुधारीकरण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों से मसूरी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत सड़को की वस्तुस्थिति का विवरण प्राप्त करते हुए उनका डामरीकरण तथा सुधारीकरण एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष की सडक निर्माण की अवशेष धनराशि से सभी सडक सुधार कार्य पूर्ण किये जायें।